ETV Bharat / state

SOG को किया जाएगा सक्रिय, पिथौरागढ़ के नए एसपी लोकेश्वर सिंह ने गिनाईं प्राथमिकता

पिथौरागढ़ के नए एसपी लोकेश्वर सिंह ने अपनी प्राथमिकता गिनाई है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:55 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है.

पिथौरागढ़ जिले के नए एसपी लोकेश्वर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार और साइबर क्राइम को नियंत्रित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. साथ ही बॉर्डर जनपद होने के नाते अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीमापार से तस्करी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए वे लगातार कार्य करेंगे.

पिथौरागढ़ के नए एसपी लोकेश्वर सिंह ने गिनाई अपनी प्राथमिकता

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक गरतांग गली को बदरंग कर रहे 'बिगडै़ल' पर्यटक, महाराज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

इसके अलावा एसपी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार से जो भी निर्देश मिलेंगे उन्हें शत-प्रतिशत लागू करवाया जाएगा. साथ ही एसपी ने जिले में एसओजी का पुन गठन कर उसे सक्रिय करने की भी बात कही.

पिथौरागढ़: जिले के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है.

पिथौरागढ़ जिले के नए एसपी लोकेश्वर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार और साइबर क्राइम को नियंत्रित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. साथ ही बॉर्डर जनपद होने के नाते अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीमापार से तस्करी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए वे लगातार कार्य करेंगे.

पिथौरागढ़ के नए एसपी लोकेश्वर सिंह ने गिनाई अपनी प्राथमिकता

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक गरतांग गली को बदरंग कर रहे 'बिगडै़ल' पर्यटक, महाराज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

इसके अलावा एसपी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार से जो भी निर्देश मिलेंगे उन्हें शत-प्रतिशत लागू करवाया जाएगा. साथ ही एसपी ने जिले में एसओजी का पुन गठन कर उसे सक्रिय करने की भी बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.