पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ नगरपालिका ने रामलीला मैदान में कोरोना जांच केन्द्र खोला है. 10 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में लोगों की जांच मुफ्त में की जाएगी. वहीं पालिका का कहना है कि, कई लोग भय से जिला चिकित्सालय में जांच के लिए नहीं जाना चाहते हैं. जिसे देखते हुए शहर के बीचों-बीच कोरोना जांच केन्द्र खोला गया है.
बता दें कि, पिथौरागढ़ नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रामलीला मैदान में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है. 28 दिसम्बर तक रामलीला मैदान में कोरोना की जांच निःशुल्क की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वहीं पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, शिविर का उद्देश्य लोगों के अंदर के भय को निकालना है. कई लोग कोरोना जांच के लिए अस्पताल नहीं जा रहे हैं. जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कई लोगों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया, जिसके चलते उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पाया. इसके साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि, लोगों को कोरोना महामारी से लड़ना है, इसे छिपाना नहीं है. वहीं पालिकाध्यक्ष ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने की अपील की है.