पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में विधायक ने अधिकारियों को आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गुलदार के हमले में मारे गए और घायलों को उचित मुआवजा देने को भी कहा है.
बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी विधायक को दी. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ से सटे इलाकों में गुलदार ने अब तक 3 लोगों की जान ले ली है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है.
गुलदार के आंतक से जल्द निजात दिलाने के लिए पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने वन विभाग के अधिकारियों और शिकारी दल के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक ने गुलदार को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. साथ ही गुलदार के हमले में पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे के संबंध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गुलदार के हमले के शिकार हुए तीन में से दो मृतकों के परिजनों को मुआवजे की संपूर्ण धनराशि दी जा चुकी है. जबकि एक मृतक के विषय में वन विभाग ने अपनी जांच पूरी कर मजिस्ट्रेट को सौंप दी है. मजिस्ट्रेट जांच के बाद मुआवजा दिया जाना है.
वहीं, गुलदार के हमले में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. बैठक में शूटरों ने बताया कि चंडाक जंगल की ओर शाम 4 बजे बाद कोई भी न जाए, क्योंकि क्षेत्रवासियों की आवाजाही से गुलदार को मारने में खासी दिक्कतें आ रही हैं.