ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विकास योजनाओं पर धन खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे विभाग - पिथौरागढ़ में विकास समाचार

पिथौरागढ़ में जिला, राज्य, केन्द्र और बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए मिली धनराशि खर्च नहीं हो पाई है. इन सभी योजनाओं में जारी धनराशि के सापेक्ष कुल 31 फीसदी कार्य अधूरे पड़े है.

development in pithoragarh updates, पिथौरागढ़ विकास योजनाएं धनराशि समाचार
विकास योजनाओं के लिए आया धन नहीं हुआ इस्तेमाल.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:14 PM IST

पिथौरागढ़: विकास कार्यों के लिए जहां सरकारी विभाग बजट का रोना रोते हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में जिला, राज्य, केन्द्र और बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए मिली धनराशि खर्च नहीं हो पाई है. जबकि, इन चारों सेक्टर में विभागों को विकास योजनाओं के लिए धनराशि कब की मिल चुकी है.

विकास योजनाओं के लिए आया धन नहीं हुआ इस्तेमाल.

वहीं, इन सभी योजनाओं में जारी धनराशि के सापेक्ष कुल 31 फीसदी कार्य अधूरे पड़े हैं. जिला योजना के लिए इस साल 43 करोड़ 43 लाख जारी किए गए, लेकिन अब तक मात्र 28 करोड़ 47 लाख रूपये ही खर्च हो पाए हैं. राज्य सेक्टर में जारी 376 करोड़ 10 लाख के मुकाबले 134 करोड़ 94 लाख खर्च हुए हैं. केंद्र सेक्टर में 291 करोड़ 71 लाख के मुकाबले 124 करोड़ 24 लाख ही खर्च हुए हैं.

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ः पहाड़ नहीं चढ़ रहे डॉक्टर, पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाएं

उधर, बाह्य सहायतित योजनाओं का हाल भी कुछ ऐसा ही है. बाह्य सहायतित योजना में जिले को 18 करोड़ 93 की धनराशि मिली है, लेकिन अब तक 16 करोड़ 85 लाख ही खर्च हो पाई है. वित्तीय सत्र की समाप्ति को बमुश्किल तीन महीने बचे हैं. ऐसे में कैसे समय रहते इस धनराशि का सही उपयोग हो पायेगा, ये यक्ष प्रश्न बना हुआ है.

पिथौरागढ़: विकास कार्यों के लिए जहां सरकारी विभाग बजट का रोना रोते हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में जिला, राज्य, केन्द्र और बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए मिली धनराशि खर्च नहीं हो पाई है. जबकि, इन चारों सेक्टर में विभागों को विकास योजनाओं के लिए धनराशि कब की मिल चुकी है.

विकास योजनाओं के लिए आया धन नहीं हुआ इस्तेमाल.

वहीं, इन सभी योजनाओं में जारी धनराशि के सापेक्ष कुल 31 फीसदी कार्य अधूरे पड़े हैं. जिला योजना के लिए इस साल 43 करोड़ 43 लाख जारी किए गए, लेकिन अब तक मात्र 28 करोड़ 47 लाख रूपये ही खर्च हो पाए हैं. राज्य सेक्टर में जारी 376 करोड़ 10 लाख के मुकाबले 134 करोड़ 94 लाख खर्च हुए हैं. केंद्र सेक्टर में 291 करोड़ 71 लाख के मुकाबले 124 करोड़ 24 लाख ही खर्च हुए हैं.

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ः पहाड़ नहीं चढ़ रहे डॉक्टर, पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाएं

उधर, बाह्य सहायतित योजनाओं का हाल भी कुछ ऐसा ही है. बाह्य सहायतित योजना में जिले को 18 करोड़ 93 की धनराशि मिली है, लेकिन अब तक 16 करोड़ 85 लाख ही खर्च हो पाई है. वित्तीय सत्र की समाप्ति को बमुश्किल तीन महीने बचे हैं. ऐसे में कैसे समय रहते इस धनराशि का सही उपयोग हो पायेगा, ये यक्ष प्रश्न बना हुआ है.

Intro:विकास कार्यों के लिए जहां सरकारी महकमें पैसों का रोना रोते हैं। वहीं पिथौरागढ़ में जिला, राज्य, केन्द्र और बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए मिली धनराशि खर्च नही हो पाई है। जबकि इन चारों सेक्टर में स्वीकृत धनराशि कब के विभागों को मिल चुकी है। इन सभी योजनाओं में जारी धनराशि के सापेक्ष कुल 31 फीसदी कार्य अधूरे पड़े है।

Body:जिला योजना के लिए इस साल 43 करोड़ 43 लाख जारी किए गए, लेकिन अब तक मात्र 28 करोड़ 47 लाख रूपये ही खर्च हो पाए हैं। राज्य सेक्टर में जारी 376 करोड़ 10 लाख के मुकाबले 134 करोड़ 94 लाख खर्च हुए हैं। केन्द्र सेक्टर में 291 करोड़ 71 लाख के मुकाबले 124 करोड़ 24 लाख ही खर्च हुए हैं। बाह्य सहायतित योजना का हाल भी कुछ ऐसा है। बाह्य सहायतित योजना में जिले को 18 करोड़ 93 की धनराशि मिली है, लेकिन अब तक 16 करोड़ 85 लाख ही खर्च हो पाए हैं। वित्तीय सत्र की समाप्ति को बमुश्किल तीन महीने बचे हैं। ऐसे में कैसे समय रहते इस धनराशि का सही उपयोग हो पायेगा कोई नही जानता।

Byte1: नफील जमील, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पिथौरागढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.