पिथौरागढ़: विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र और बाह्य सहायतित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अंतर्गत 47 करोड़ 77 लाख रुपये के सापेक्ष 39 करोड़ 48 लाख 28 हजार की धनराशि अवमुक्त हुई है, जिसमें से विभागों द्वारा वर्तमान तक 33 करोड़ 59 लाख 21 हजार धनराशि व्यय कर ली गई है.
इसी प्रकार राज्य में 184 करोड़ 50 लाख 90 हजार रुपये अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा वर्तमान तक 144 करोड़ 79 लाख 68 हजार, कुल 78.48 प्रतिशत की धनराशि व्यय की गई है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए बची हुई धनराशि को 28 फरवरी तक खर्च करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: 4 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द
डीएम ने कर्मचारियों को किया सम्मानित
पिथौरागढ़ जिले में गणतंत्र दिवस पखवाड़ा के तहत 15 जनवरी से 31 जनवरी तक वृहद सफाई अभियान चलाया गया था. जिसमें बेहतर कार्य करने वाले विभागों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. जिले में प्रथम स्थान पर पशुपालन विभाग रहा. वहीं दूसरे स्थान पर उद्योग विभाग और आईएलएसपी की टीम रही. स्वच्छता अभियान में तीसरा पुरस्कार आरडब्लूडी और पंचस्थानी को मिला. इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों को नगर के विभिन्न वॉर्ड आवंटित किए गए थे. जिसमें अधिकारियों की टीम गठित कर सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया.