पिथौरागढ़: आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी गेस्ट हाउस में बैठक करना कांग्रेस को भारी पड़ गया. दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने बीते रोज लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बैठक की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है. साथ ही लोनिवि गेस्ट हाउस के प्रभारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है.
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पिथौरागढ़ प्रशासन ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है. कल डीडीहाट में कांग्रेस नेताओं ने एक बैठक की थी. इस बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाये जाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर पार्टी आलाकमान को भेजा गया था. आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी संपत्ति का उपयोग मामले में पिथौरागढ़ प्रशासन ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर गिरी गाज, सभी पदों से हटाया गया
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के कर्मचारियों पर भी इसकी गाज गिरनी तय है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान ने बताया कि मामले में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी और कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस को भी आचार संहिता उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा गया है.