पिथौरागढ़: जिला सहकारी बैंक के गार्ड और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक ने 48 पदों के लिये विज्ञप्ति निकाली है, जिसके लिए जिले के 1300 युवाओं ने आवेदन किया है. स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल कराया जा रहा है, जो अगले तीन दिन तक चलेगा. सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें CM ने गढ़वाल आयुक्त को हरिद्वार कुंभ में किया तैनात, कमिश्नर ने 8 पीसीएस अधिकारियों की बनाई टीम
जिला सहकारी बैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो गई है. तीन दिन तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 48 पदों के लिए 1300 प्रतिभागी अपना भाग्य आजमाएंगे. भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन कुल 200 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया. फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आए प्रतिभागियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है. जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है.