ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के छोटे से गांव का लाल बना सेना में लेफ्टिनेंट, सूबेदार पिता का सीना गर्व से हुआ चौड़ा - आईएमए देहरादून न्यूज

आईएमए देहरादून में आज 325 भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स ने भारतीय सेना ज्वाइन की. इसमें पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के लेफ्टिनेंट करन सिंह माहरा भी शामिल हैं.

ima pop
ima pop
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:49 PM IST

बेरीनागः सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट होने के बाद 325 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. इसमें उत्तराखंड से 24 जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अफसर बने हैं. इन अफसरों में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के करन सिंह माहरा भी शामिल हैं. करन के सेना में अफसर बनने से उनके गांव बल्यांउ ही नहीं पूरे जिले में खुशी की लहर है.

बेरीनाग विकास खंड के छोटे से गांव बल्यांउ में रहने वाले करन सिंह माहरा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल करके पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. उनके पिता सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह माहरा बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं.

पढ़ेंः IMA POP: नटखट बेटे की कहानी, जिसने देश सेवा चुनकर मां-पिता का सीना किया चौड़ा

सेना में अधिकारी बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. करन के ताऊ और सेवानिवृत प्रधानाचार्य केशर सिंह माहरा और पिता सूबेदार मेजर मोहन सिंह धामी काफी खुश हैं. वे कहते हैं बेटे की उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. करन का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है.

बेरीनागः सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट होने के बाद 325 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. इसमें उत्तराखंड से 24 जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अफसर बने हैं. इन अफसरों में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के करन सिंह माहरा भी शामिल हैं. करन के सेना में अफसर बनने से उनके गांव बल्यांउ ही नहीं पूरे जिले में खुशी की लहर है.

बेरीनाग विकास खंड के छोटे से गांव बल्यांउ में रहने वाले करन सिंह माहरा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल करके पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. उनके पिता सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह माहरा बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं.

पढ़ेंः IMA POP: नटखट बेटे की कहानी, जिसने देश सेवा चुनकर मां-पिता का सीना किया चौड़ा

सेना में अधिकारी बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. करन के ताऊ और सेवानिवृत प्रधानाचार्य केशर सिंह माहरा और पिता सूबेदार मेजर मोहन सिंह धामी काफी खुश हैं. वे कहते हैं बेटे की उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. करन का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.