बेरीनाग: सरकारी धन का किस तरह दुरुपयोग किया जाता है, लोकनिर्माण विभाग को इसकी अच्छी खासी जानकारी है. मामला मंगलवार देर रात 12 बजे का है. लोक निर्माण विभाग बेरीनाग 24 घंटे पहले हुई बारिश के बाद गीली सड़क पर ही गुपचुप तरीके से हॉटमिक्स का काम करने लगा. स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी तो इसका विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि हॉटमिक्स कंपनी के अधिकारियों ने उल्टा विरोध कर रहे लोगों को ही डरा-धमका कर वापस भेज दिया.
लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक को दी. दीपक धानिक ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के मैनेजर से रात को कम तापमान पर हाटमिक्स करने और गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए. जिसके बाद कंपनी के मैनेजर ने भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक के साथ भी बदसलूकी की. दीपक धानिक ने इसकी शिकायत सूचना लोक निर्माण और प्रशासन के अधिकारियों से की.
मामला बढ़ा तो मौके पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. दीपक धानिक ने पुलिस के सामने ही कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकारा और सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. सूचना मिलते मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे तो कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोक दिया. जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने पुलिस से कंपनी मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पीएल वर्मा भी मौके पर पहुंचे. भाजपा मंडल अध्यक्ष से बात की और कम्पनी के अधिकारियों को फटकार लगाई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पहुंचा घाट-नंदप्रयाग सड़क का मामला, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
24 घंटे में उखड़ा हॉटमिक्स
कंपनी द्वारा पुरानाथल मार्ग में किया गया हॉटमिक्स 24 घंटे में ही उखड़ गया. इससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. पूर्व विधायक नारायण राम आर्य का कहना है कि मार्च महीने के अंतिम दिनों में बजट खपाने का काम किया जा रहा है. कोई कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
सड़क पर पड़ा है हॉटमिक्स का सामान
बेरीनाग-राईआगर गंगोलीहाट मोटर मार्ग में जाड़ापानी के पास कंपनी ने हॉटमिक्स बीच जंगल में लगाया है. हॉटमिक्स के चारों ओर बांज का जंगल होने के साथ ही गांव भी है. हॉटमिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआं जहां पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है, वहीं लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रहा है. सड़क पर हॉटमिक्स करने के लिए कंक्रीट भी रखा हुआ है, जिससे ठीक मोड़ पर सड़क संकरी हो गई है.