पिथौरागढ़ः निर्माणाधीन कौली कन्याल पुल बीते 2016 से अधर में लटका हुआ है. जिसे लेकर जनता में काफी रोष है. इसी क्रम में रविवार को दर्जनभर गांव के लोगों ने पुल निर्माण में देरी को लेकर पीएमजीएसवाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जल्द पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की.
बता दें कि कौली कन्याल-मदकोट सड़क मार्ग पर साल 2016 में पांच करोड़ 83 लाख की लागत से 65 मीटर नये डिजाइन वाले पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. अभी तक पुल के निर्माण के लिए ठेकेदार को एक करोड़ 98 लाख रुपये का ही भुगतान हो पाया है. ऐसे में भुगतान को लेकर विभाग और ठेकेदार के बीच मतभेद चल रहा है. जिससे पुल निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः चोरी की 5 मोटर साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, नशे की आदत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
कौली कन्याल सड़क मार्ग पर पुल निर्माण में देरी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को कोली गराली, मालनधुरा, गाजर, रतयूड़ा, गुगड़ी, सिमलतड़, निमार, तोली, घट्टाबगड़ समेत अन्य गांव के दर्जनों लोगों ने निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पीएमजीएसवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन से पुल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की.
कुलदीप ने बताया कि ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था, लेकिन क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल के आश्वासन के बाद ग्रांमीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय स्थगित किया था. वहीं, उन्होंने पुल का निर्माण जल्द पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.