पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे वड्डा बाजार में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कूड़ा निस्तारण करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ वड्डा में जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन जहां कोरोना काल में हर तरफ साफ-सफाई की बात कर रहा है, वहीं, दूसरी तरफ वड्डा की तस्वीर काफी भयावह है.
वड्डा बाजार में कूड़े के अंबार चलते महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है. शहर में चारों तरफ कूड़ा फैलने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि लोग उस रास्ते से गुजरने से कतराते हैं. वहीं, यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कूड़ा हटाने को लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: विधायक ने चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की आरटी-पीसीआर टेस्ट की उठाई मांग
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कूड़े का जल्द निस्तारण किया जाए. उधर कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने से लोग अपने घरों का कूड़ा बाजार में डाल रहे हैं. कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के चलते आसपास रह रहे लोगों और व्यापारियों को सांस लेना भी दूभर है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को जल्द कूड़े का निस्तारण न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.