ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: थरकोट झील निर्माण का खुला रास्ता, प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि हुई जारी - थरकोट झील निर्माण पिथौरागढ़ समाचार

थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. 750 मीटर लंबी और 15 मीटर गहराई वाली इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड, सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा.

थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 12:18 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है. शासन ने मुआवजे के लिए 3 करोड़ 70 लाख की धनराशि जारी कर दी है. थरकोट झील निर्माण के लिए करीब 300 लोगों की भूमि का अधिग्रहण होना है. सिंचाई विभाग का कहना है कि भूमि-अधिग्रहण के काम में महीना भर लगने की उम्मीद है.

थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

पिछले डेढ़ दशक से जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने हरी झंडी दे दी है. 750 मीटर लंबी और 15 मीटर गहराई वाली इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड, सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा. वहीं, थरकोट झील के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई इन दिनों चल रही है. झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाना है.

यह भी पढ़ें-एयर फोर्स की कैंटीन से सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

झील के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने के लिए सिंचाई विभाग ने शासन स्तर से सभी दस्तावेज नाबार्ड को दे दिए गए है. नाबार्ड से शेष धनराशि स्वीकृत होने के बाद ही झील के निर्माण का कार्य आगे बढ़ पायेगा. जिला मुख्यालय के नजदीक थरकोट झील बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. साथ ही झील के जरिये नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने की भी योजना प्रस्तावित है.

पिथौरागढ़: जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है. शासन ने मुआवजे के लिए 3 करोड़ 70 लाख की धनराशि जारी कर दी है. थरकोट झील निर्माण के लिए करीब 300 लोगों की भूमि का अधिग्रहण होना है. सिंचाई विभाग का कहना है कि भूमि-अधिग्रहण के काम में महीना भर लगने की उम्मीद है.

थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

पिछले डेढ़ दशक से जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने हरी झंडी दे दी है. 750 मीटर लंबी और 15 मीटर गहराई वाली इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड, सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा. वहीं, थरकोट झील के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई इन दिनों चल रही है. झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाना है.

यह भी पढ़ें-एयर फोर्स की कैंटीन से सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

झील के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने के लिए सिंचाई विभाग ने शासन स्तर से सभी दस्तावेज नाबार्ड को दे दिए गए है. नाबार्ड से शेष धनराशि स्वीकृत होने के बाद ही झील के निर्माण का कार्य आगे बढ़ पायेगा. जिला मुख्यालय के नजदीक थरकोट झील बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. साथ ही झील के जरिये नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने की भी योजना प्रस्तावित है.

Intro:पिथौरागढ़: जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी है। शासन ने मुआवजे के लिए 3 करोड़ 70 लाख की धनराशि जारी कर दी है। थरकोट झील निर्माण के लिए करीब 300 लोगों की भूमि का अधिग्रहण होना है। सिंचाई विभाग का कहना है कि भूमिअधिग्रहण के काम में महीना भर लगने की उम्मीद है।

Body:पिछले डेढ़ दशक से जिले में प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने हरी झंडी दी है। 750 मीटर लंबी और 15 मीटर गहराई वाली इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड, सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा। वहीं थरकोट झील के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई इन दिनों चल रही है। झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाना है। झील के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने के लिए सिंचाई विभाग ने शासन स्तर से सभी दस्तावेज नाबार्ड को दे दिए गए है। नाबार्ड से शेष धनराशि स्वीकृत होने के बाद ही झील के निर्माण का कार्य आगे बढ़ पायेगा। जिला मुख्यालय के नजदीक थरकोट झील बनने से पर्यटन को बढ़ावा
मिलने और स्थानीय लोगों को रजगर मिलने की उम्मीद है। साथ ही झील के जरिये नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने की भी योजना प्रस्तावित है।

Byte: फहरान खान, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभागConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.