पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तवाघाट से भूस्खलन की घटना सामने आई है. यहां एक पहाड़ी का हिस्सा टूटकर नदी और सड़क पर जा गिरा. लैंडस्लाइड के चलते 11 केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिसके चलते 1 दर्जन से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है.
बताया जा रहा है कि तवाघाट के शोबला सड़क पर कोकल खेत के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. जहां पहाड़ी का एक हिस्सा गिर कर सड़क और नदी में जा समाया. जिससे शोबला ग्रामीण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड से 11 केवी का विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिसके चलते एक दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है. लैंडस्लाइड की इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: एस राजू के इस्तीफे पर बोले हरीश रावत, उनके योगदान को याद करेगा संस्थान
लैंडस्लाइड का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो रहा है. लैंडस्लाइड की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.