ETV Bharat / state

नंदा देवी ईस्ट के लिए शुरू हुआ 'ऑपरेशन डेयरडेविल', रेस्क्यू टीम के लिए मौसम बना चुनौती

बता दें कि आईटीबीपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे डेयर डेविल ऑपरेशन का 34 सदस्यीय दल आज शाम बोगड़ियार पहुंचेगा. कल ये दल नंदा देवी बेस कैम्प वन के लिए रवाना होगा. रेस्क्यू दल के सामान को हेलीकॉप्टर की मदद से बेस कैम्प-2 पर ड्रॉप किया जाएगा.

ऑपरेशन डेयरडेविल
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:08 PM IST

पिथौरागढ़: निर्धारित समय से दो दिन बाद आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल गुरुवार से शुरू हो गया है. नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 8 पर्वतारोहियों के शवों की तलाश के लिए ये दल आज मुनस्यारी से बोगड़ियार के लिए रवाना हो गया है. रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर की मदद से नंदा देवी बेस कैम्प-2 तक पहुंचने की योजना थी, मगर तकनीकी कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया.

नंदा देवी ईस्ट के लिए शुरू हुआ 'ऑपरेशन डेयरडेविल'.
बता दें कि आईटीबीपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे डेयर डेविल ऑपरेशन का 34 सदस्यीय दल आज शाम बोगड़ियार पहुंचेगा. कल ये दल नंदा देवी बेस कैम्प वन के लिए रवाना होगा. रेस्क्यू दल के सामान को हेलीकॉप्टर की मदद से बेस कैम्प-2 पर ड्रॉप किया जाएगा. ये दल 4 दिनों तक नंदा देवी बेस कैम्प-2 में एक्लेमटाईज ट्रेनिंग लेगा.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दल के 18 सदस्य पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए पैदल मार्ग को खोलते हुए आगे बढ़ेंगे. दल के बाकी सदस्य बैकअप के तौर पर नंदा देवी बेस कैम्प में रहेंगे. शवों को वापस लाने में दो हफ्ते से अधिक का समय लग सकता है. वहीं, नंदा देवी क्षेत्र में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण इस ऑपरेशन के पूरे होने में अधिक समय लग सकता है.

पिथौरागढ़: निर्धारित समय से दो दिन बाद आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल गुरुवार से शुरू हो गया है. नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 8 पर्वतारोहियों के शवों की तलाश के लिए ये दल आज मुनस्यारी से बोगड़ियार के लिए रवाना हो गया है. रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर की मदद से नंदा देवी बेस कैम्प-2 तक पहुंचने की योजना थी, मगर तकनीकी कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया.

नंदा देवी ईस्ट के लिए शुरू हुआ 'ऑपरेशन डेयरडेविल'.
बता दें कि आईटीबीपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे डेयर डेविल ऑपरेशन का 34 सदस्यीय दल आज शाम बोगड़ियार पहुंचेगा. कल ये दल नंदा देवी बेस कैम्प वन के लिए रवाना होगा. रेस्क्यू दल के सामान को हेलीकॉप्टर की मदद से बेस कैम्प-2 पर ड्रॉप किया जाएगा. ये दल 4 दिनों तक नंदा देवी बेस कैम्प-2 में एक्लेमटाईज ट्रेनिंग लेगा.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दल के 18 सदस्य पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए पैदल मार्ग को खोलते हुए आगे बढ़ेंगे. दल के बाकी सदस्य बैकअप के तौर पर नंदा देवी बेस कैम्प में रहेंगे. शवों को वापस लाने में दो हफ्ते से अधिक का समय लग सकता है. वहीं, नंदा देवी क्षेत्र में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण इस ऑपरेशन के पूरे होने में अधिक समय लग सकता है.
Intro:पिथौरागढ़: निर्धारित समय से दो दिन बाद आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल आज से शुरू हो गया है। नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 8 पर्वतारोहियों की तलाश के लिए ये दल आज मुनस्यारी से बोगड़ियार के लिए रवाना हो गया है। रेस्क्यू टीम को हैली की मदद से नंदा देवी बेस कैम्प टू तक पहुचने की योजना थी, मगर तकनीकी कारणों के चलते ऐसा नही हो सका।

आईटीबीपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे डेयर डेविल ऑपरेशन का 34 सदस्यीय दल आज शाम बोगड़ियार पहुंचेगा। कल ये दल नंदा देवी बेस कैम्प वन के लिए रवाना होगा। रेस्क्यू दल के सामान को हैली की मदद से बेस कैम्प टू पर ड्रॉप किया जाएगा। ये दल 4 दिनों तक नंदा देवी बेस कैम्प टू में एक्लेमटाईज ट्रेनिंग लेगा। इस दल के 18 सदस्य पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए पैदल मार्ग को खोलते हुए आगे बढ़ेंगे। दल के बांकी सदस्य बैकअप के तौर पर नंदा देवी बेस कैम्प में रहेंगे। शवों को वापस लाने में दो हफ्ते से अधिक का समय लग सकता है। गौर हो कि नंदा देवी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी जिस वजह से अभियान को पूरा होने में समय लग सकता है।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़


Body:पिथौरागढ़: निर्धारित समय से दो दिन बाद आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल आज से शुरू हो गया है। नंदा देवी ईस्ट में लापता हुए 8 पर्वतारोहियों की तलाश के लिए ये दल आज मुनस्यारी से बोगड़ियार के लिए रवाना हो गया है। रेस्क्यू टीम को हैली की मदद से नंदा देवी बेस कैम्प टू तक पहुचने की योजना थी, मगर तकनीकी कारणों के चलते ऐसा नही हो सका।

आईटीबीपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे डेयर डेविल ऑपरेशन का 34 सदस्यीय दल आज शाम बोगड़ियार पहुंचेगा। कल ये दल नंदा देवी बेस कैम्प वन के लिए रवाना होगा। रेस्क्यू दल के सामान को हैली की मदद से बेस कैम्प टू पर ड्रॉप किया जाएगा। ये दल 4 दिनों तक नंदा देवी बेस कैम्प टू में एक्लेमटाईज ट्रेनिंग लेगा। इस दल के 18 सदस्य पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए पैदल मार्ग को खोलते हुए आगे बढ़ेंगे। दल के बांकी सदस्य बैकअप के तौर पर नंदा देवी बेस कैम्प में रहेंगे। शवों को वापस लाने में दो हफ्ते से अधिक का समय लग सकता है। गौर हो कि नंदा देवी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी जिस वजह से अभियान को पूरा होने में समय लग सकता है।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.