ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू, लोगों का जाम के झाम से मिलेगी निजात - पिथौरागढ़ टैक्सी स्टेंड

पिथौरागढ़ में नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू होने के बाद अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इतना ही नहीं पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वेटिंग प्वाइंट भी बनाए हैं.

pithoragarh news
पिथौरागढ़ टैक्सी स्टेंड
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:12 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिसके तहत अब वे ही टैक्सी स्टैंड में खड़ी रहेगी, जिसका नंबर निर्धारित है. इससे टैक्सी स्टैंड के आस-पास लगने वाले भारी जाम से लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने टैक्सियों के लिए शहर के करीब ही नए स्टैंड तैयार किए हैं. वहीं, शहर में आए दिन लग रहे भारी जाम को देखते हुए नए ट्रैफिक प्लान की लंबे समय से जरूरत महसूस हो रही थी.

पिथौरागढ़ शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वेटिंग प्वाइंट बनाए हैं. नए नियमों के अनुसार पुराने टैक्सी स्टैंड में 4 से 5 गाड़ियां क्रमवार खड़ी रहेगी. जबकि, अन्य टैक्सी चालक शहर में जाम की स्थिति पैदा करने के बजाए नगर के पास ही निर्धारित जगह पर अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस व्यवस्था से आम जनता के लिए टैक्सी संचालन की जगहों में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है, इसलिए आने व जाने वाली सवारियों को गाड़ियां पूर्ववत मिलेंगी. जिससे सवारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

पिथौरागढ़ नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू.

ये भी पढ़ेंः रेलिंग तोड़कर पुल पर लटकी 35 सवारियों से भरी बस, अंदर मची चीख पुकार

एसपी प्रीति प्रियदर्शनी के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत पुराने टैक्सी स्टैंड में सीमित संख्या में टैक्सी वाहनों को पार्क किया जाएगा. साथ ही अनावश्यक रुप से शहर के बीचों बीच खड़े होने वाले टैक्सी वाहनों को अन्यत्र पार्क कराये जाने से सम्बंधित रुट पर वाहनों का भी दबाव कम होगा जबकि आम जनता को आवागमन में हो रही असुविधा से मुक्ति मिलेगी. साथ ही पिथौरागढ़ शहर की जनता से पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार किये जाने और बार-बार सड़क जाम की स्थिति से उत्पन्न हो रही परेशानियों के समाधान के उद्देश्य से चलाये जा रहे. अभियान में पुलिस एवं प्रशासन का बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है. वहीं, टैक्सी यूनियन इस नई व्यवस्था का विरोध कर रही है.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिसके तहत अब वे ही टैक्सी स्टैंड में खड़ी रहेगी, जिसका नंबर निर्धारित है. इससे टैक्सी स्टैंड के आस-पास लगने वाले भारी जाम से लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने टैक्सियों के लिए शहर के करीब ही नए स्टैंड तैयार किए हैं. वहीं, शहर में आए दिन लग रहे भारी जाम को देखते हुए नए ट्रैफिक प्लान की लंबे समय से जरूरत महसूस हो रही थी.

पिथौरागढ़ शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वेटिंग प्वाइंट बनाए हैं. नए नियमों के अनुसार पुराने टैक्सी स्टैंड में 4 से 5 गाड़ियां क्रमवार खड़ी रहेगी. जबकि, अन्य टैक्सी चालक शहर में जाम की स्थिति पैदा करने के बजाए नगर के पास ही निर्धारित जगह पर अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस व्यवस्था से आम जनता के लिए टैक्सी संचालन की जगहों में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है, इसलिए आने व जाने वाली सवारियों को गाड़ियां पूर्ववत मिलेंगी. जिससे सवारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

पिथौरागढ़ नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू.

ये भी पढ़ेंः रेलिंग तोड़कर पुल पर लटकी 35 सवारियों से भरी बस, अंदर मची चीख पुकार

एसपी प्रीति प्रियदर्शनी के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत पुराने टैक्सी स्टैंड में सीमित संख्या में टैक्सी वाहनों को पार्क किया जाएगा. साथ ही अनावश्यक रुप से शहर के बीचों बीच खड़े होने वाले टैक्सी वाहनों को अन्यत्र पार्क कराये जाने से सम्बंधित रुट पर वाहनों का भी दबाव कम होगा जबकि आम जनता को आवागमन में हो रही असुविधा से मुक्ति मिलेगी. साथ ही पिथौरागढ़ शहर की जनता से पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार किये जाने और बार-बार सड़क जाम की स्थिति से उत्पन्न हो रही परेशानियों के समाधान के उद्देश्य से चलाये जा रहे. अभियान में पुलिस एवं प्रशासन का बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है. वहीं, टैक्सी यूनियन इस नई व्यवस्था का विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.