पिथौरागढ़: भारी बर्फबारी के बीच मुनस्यारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को सेमेस्टर एक्जाम दिये. ढाई से तीन फीट बर्फ और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद छात्रों ने दूर दराज से महाविद्यालय पहुंचकर सेमेस्टर एग्जाम दिये. महाविद्यालय में ना तो बिजली थी और ना ही अलाव की उचित व्यवस्था थी. बावजूद सेमेस्टर एक्जाम को लेकर छात्रों के हौसलों में कोई कमी नहीं आयी.
भारी बर्फबारी के अलर्ट के बाद एक तरह जहां जिले के तमाम स्कूल-कॉलेज बंद रहे, वहीं मुनस्यारी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर एक्जाम देने के लिए ढाई से तीन फीट बर्फ के बीच मीलों पैदल चलकर मुनस्यारी महाविद्यालय पहुंचना पड़ा. छात्र-छात्राएं सुबह-सुबह ही घरों से निकल गए थे.
पढ़ें- पिथौरागढ़: मुनस्यारी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
बावजूद इसके काफी देर से महाविद्यालय पहुंचे. भारी बर्फबारी के चलते रास्ते पूरी तरह बर्फ से ढके हुए थे, ऐसे में किसी भी छात्र के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. माइनस 6 डिग्री तापमान में ऐसे विषम हालातों में भी छात्रों ने परीक्षाएं देकर नामुमकिन कार्य को भी मुमकिन कर दिखाया है.