पिथौरागढ़: नगर पालिका अब नगर में काम कर रहे बाहरी क्षेत्रों के मजदूरों के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत मजदूरों का सत्यापन और मजदूरी का निर्धारण करने के साथ ही प्रत्येक मजदूर को एक टोकन दिया जाएगा.
बता दें कि लंबे समय से नगर में मजदूरों द्वारा मनमानी तरीके से मजदूरी लेने के मामले सामने आ रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए जिले के सभासदों ने नगर पालिका बोर्ड की बैठक में मजदूरों के लिए विषेश अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: पहल: भांग को युवा दंपति ने बनाया रोजगार, पलायन रोकने में निभा रहे बड़ी भूमिका
नगर क्षेत्र में बाहरी राज्यों के साथ ही पड़ोसी मुल्क नेपाल के भी हजारों मजदूर काम करते हैं. नगर पालिका ने मजदूरों की ढिलाई और मजदूरी के मनमानी रुपये वसूलने पर यह कदम उठाया है. इस पर अंकुश लगाने के लिए अब नगर पालिका इनकी मजदूरी तय करने जा रही है. नगर पालिका बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: संसद में पेश की जाएगी हिमालयन कॉनक्लेव की रिपोर्ट, 1 अप्रैल 2020 से लागू होगी संस्तुति
नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने बताया कि नगर में काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन कर उन्हें टोकन दिया जाएगा. साथ ही मजदूरों से बातचीत कर ढिलाई और मजदूरी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि पालिका के इस फैसले से नगरवासियों को राहत मिलेगी और साथ ही मजदूरों की ढिलाई में भी नियंत्रण हो सकेगा.