पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में बीते चार सालों से बन रही बहुमंजिला कार पार्किंग अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगी. क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा पंत ने कहा कि पार्किंग का 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है. फरवरी तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा. देवसिंह मैदान के पास बनी बहुमंजिला पार्किंग में करीब ढाई सौ कारों की पार्किंग होगी. जिससे से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
पिथौरागढ़ शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए वर्ष 2015 में देव सिंह मैदान के निकट बहुमंजिला पार्किंग का खाका तैयार किया गया था. सरकार ने इसके लिए 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की थी. चार वर्ष में बहुमंजिला पार्किंग का काम लगभग पूरा हो गया है. पार्किंग में फर्श बिछाने के साथ ही एलिवेटर लगाने का काम बाकी है, जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. वहीं, इस बहुमंजिला पार्किंग में 250 कार खड़े करनी की व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित
वहीं, पार्किंग में 10 दुकानें भी बनाई गई हैं. पार्किंग के अभाव में लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े करने को मजबूर हैं. इसी के चलते नगर में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाने के बाद इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.