ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: बहुमंजिला कार पार्किंग जाम से देगी मुक्ति, फरवरी में होगा उद्घाटन

पिथौरागढ़ में जाम की समस्या से जुझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. फरवरी माह में बहुमंजिला कार पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इस पार्किंग में लगभग ढाई सौ कार पार्क की जा सकेगी.

pithoragarh
पार्किंग का निर्माण
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 6:16 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में बीते चार सालों से बन रही बहुमंजिला कार पार्किंग अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगी. क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा पंत ने कहा कि पार्किंग का 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है. फरवरी तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा. देवसिंह मैदान के पास बनी बहुमंजिला पार्किंग में करीब ढाई सौ कारों की पार्किंग होगी. जिससे से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

बहुमंजिला कार पार्किंग.

पिथौरागढ़ शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए वर्ष 2015 में देव सिंह मैदान के निकट बहुमंजिला पार्किंग का खाका तैयार किया गया था. सरकार ने इसके लिए 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की थी. चार वर्ष में बहुमंजिला पार्किंग का काम लगभग पूरा हो गया है. पार्किंग में फर्श बिछाने के साथ ही एलिवेटर लगाने का काम बाकी है, जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. वहीं, इस बहुमंजिला पार्किंग में 250 कार खड़े करनी की व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

वहीं, पार्किंग में 10 दुकानें भी बनाई गई हैं. पार्किंग के अभाव में लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े करने को मजबूर हैं. इसी के चलते नगर में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाने के बाद इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में बीते चार सालों से बन रही बहुमंजिला कार पार्किंग अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगी. क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा पंत ने कहा कि पार्किंग का 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है. फरवरी तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा. देवसिंह मैदान के पास बनी बहुमंजिला पार्किंग में करीब ढाई सौ कारों की पार्किंग होगी. जिससे से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

बहुमंजिला कार पार्किंग.

पिथौरागढ़ शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए वर्ष 2015 में देव सिंह मैदान के निकट बहुमंजिला पार्किंग का खाका तैयार किया गया था. सरकार ने इसके लिए 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की थी. चार वर्ष में बहुमंजिला पार्किंग का काम लगभग पूरा हो गया है. पार्किंग में फर्श बिछाने के साथ ही एलिवेटर लगाने का काम बाकी है, जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. वहीं, इस बहुमंजिला पार्किंग में 250 कार खड़े करनी की व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

वहीं, पार्किंग में 10 दुकानें भी बनाई गई हैं. पार्किंग के अभाव में लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े करने को मजबूर हैं. इसी के चलते नगर में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाने के बाद इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

Intro:रेडी स्टोरी

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में बीते चार सालों से बन रही कार पार्किंग अगले महीने तक तैयार हो जाएगी। क्षेत्रीय विधायक चंन्द्रा पंत का कहना है कि पार्किंग का 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है, फरवरी तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। देवसिंह मैदान के पास करीब ढाई सौ गाड़ियों की पार्किंग बनने से लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है।

Body:पिथौरागढ़ शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए वर्ष 2015 में देव सिंह मैदान के निकट बहुमंजिली पार्किंग का खाका तैयार किया गया था। सरकार ने इसके लिए 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की थी। चार वर्ष में बहुमंजिली पार्किंग का काम लगभग पूरा हो गया है। पार्किंग में छत बिछाने के साथ ही एलिवेटर लगाने का काम बाकी है, जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। बहुमंजिली पार्किंग में 250 चौपहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होगी। पार्किंग में 10 दुकानें भी बनाई गई हैं। पार्किंग के अभाव में लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े करने को मजबूर हैं। इसी के चलते नगर में अक्सर जाम की समस्या खड़ी होती है। पार्किंग शुरू हो जाने के बाद इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल जाने की उम्मीद है।

Byte: चन्द्रा पंत, विधायक, पिथौरागढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.