बेरीनाग: गोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गंगोलीहाट विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधायक मीना गंगोला ने थल उडियारी बैंड सड़क सुधारीकरण पर घटिया सामाग्री का प्रयोग करने और नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य कराए जाने पर रोष प्रकट किया. साथ ही मामले की जांच करने के लिए जिला विकास अधिकारी को आदेश दिए. साथ ही क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
बता दें कि समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी योजनों की बदहाली भी देखने को मिली. बेरीनाग के पांखू में मरेला संगौड में 37 लाख की लागत से बनाई योजना से लोगों को 6 माह भी पानी नहीं मिल पाया. हांलाकि विधायक मीना गंगोला ने जिला विकास अधिकारी को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: शैलेश मटियानी पुरस्कारः बजट का रोना, करना पड़ता है सालों का इंतजार
वहीं बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक गुसाई, तहसीलदार आरडी जोशी, खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, गोकुल गंगोला, मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, दीपक, चारू पंत, नरेंद्र रौतेला, सतीश जोशी मौजूद रहे.