पिथौरागढ़: धारचूला विधायक हरीश धामी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कड़ी चेतावनी दी है. धामी का आरोप है कि सरकार उनकी विधानसभा के आपदा प्रभावित इलाकों की उपेक्षा कर रही है. 20 लोगों की जान जाने के बाद भी सीएम ने प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द राज्य सरकार की तरफ से मदद नहीं मिली तो वह जनता के साथ मिलकर सीएम आवास और विधानसभा का घेराव करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड: BJP की राह पर कांग्रेस, नैनीताल में की पहली वर्चुअल रैली
धारचूला विधानसभा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों की उपेक्षा को लेकर विधायक हरीश धामी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सूबे के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना उचित नहीं समझा. उनका आरोप है कि राज्य सरकार आपदा से जूझ रहे उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
हरीश धामी ने बताया कि आपदा के कारण धारचूला, मुनस्यारी, बंगापानी, व्यास, चौदास और दारमा घाटी के हालात बहुत खराब हैं. उन्होंने सरकार से आपदाग्रस्त गांवों को जल्द विस्थापित करने, पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने और क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क, पुल और पैदल मार्गों के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है. धामी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो सीमांत क्षेत्र की जनता को साथ में लेकर वो बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.