पिथौरागढ़: धारचूला विधायक हरीश धामी ने विभागीय अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने एसडीएम से खतरे की जद में आए घरों के विस्थापन की रिपोर्ट तैयार करने और आपदा राहत कार्यों के तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, विधायक धामी ने सरकार से तत्काल हेली सेवा उपलब्ध कराने को कहा. जिससे राहत बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके. उधर, पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच हफ्ते भर से बंद है.
धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने बंगापानी तहसील के आपदाग्रस्त गोरीछाल क्षेत्र का दौरा किया. धामी ने घरुरी, मनकोट, लुमती, मोरी, बगीचा बगड क्षेत्रों का मुआयना किया और आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक धामी ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश प्रशासन को निर्देश दिए. साथ ही ग्रीफ के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क खोलने को कहा.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के बाद स्थितियां सामान्य करने में जुटा चमोली प्रशासन, 82 मोटर मार्ग अभी भी बंद
आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनशील हैं तो मदद करें सीएमः धामी
विधायक हरीश धामी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपने संसाधनों से भी सड़कों को खुलवाएंगे. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि अगर सरकार वाकई में आपदा पीड़ितों को लेकर संवेदनशील हैं तो सीएम को खुद धरातल पर आकर आपदा पीड़ितों को मदद देनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग 14 घंटे से बंद, खोलने में PWD नाकाम
चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला पिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे एक हफ्ते से बंद
ऑलवेदर रोड में तब्दील होने के बाद पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच हफ्ते भर से बंद है. इस मुद्दे पर सिसायत भी तेज होने लगी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एमडी जोशी का कहना है कि जिस ऑलवेदर रोड को बीजेपी अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बता रही थी, उसकी पोल बरसात की पहली बारिश ने खोल कर रख दी है. एमडी जोशी ने आरोप लगाया कि ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान गुणवत्ता को पूरी तरह दर किनार किया गया, जिसका नतीजा ये है कि एनएच में दर्जनों जगह भारी लैंडस्लाइड हुआ है.
ये भी पढ़ेंः भू-कटाव, जल रिसाव से बेदनी और आली बुग्याल के अस्तित्व पर खतरा
जोशी ने कहा कि ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ियों को बेतरतीब काटा गया है. जिसका नतीजा है कि पिछले एक हफ्ते से चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला ये अहम हाईवे बंद है. जोशी ने कहा कि सीमांत जिले में अधिकांश मुख्य सड़कें और रास्ते बंद हैं और जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं. सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में भी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.