पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को बेस अस्पताल जल्द बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि साल 2020 में हर हाल में जिले में बेस चिकित्सालय का काम पूरा कर लिया जाएगा.
पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन बेस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक चंद्रा पंत ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कार्यदायी संस्था को एक माह के भीतर शेष कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः हरदा के सन्यास वाले बयान पर अजय भट्ट ने ली चुटकी, कहा- बड़े भाई के फैसले का करते हैं सम्मान
चंद्रा पंत ने कहा कि बेस अस्पताल के निर्माण का कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है. बेस अस्पताल बन जाने से सीमांत जिले के लोगों को उपचार के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ में बेस चिकित्सालय पिछले 15 सालों से सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है.