बेरीनाग: गणाई और बेरीनाग के विभिन्न खड़िया के खान का जिला प्रशासन और खनन विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया. इस दौरान खड़िया खनन क्षेत्र में बने गड्ढों को जल्द भरने का आदेश दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने पट्टा धारकों को सुरक्षा के साथ काम करने, सीमांकन क्षेत्र से बाहर कार्य न करने और नियमों के खिलाफ कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
जिला प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान तय समय के भीतर गड्ढों को नहीं भरने पर पट्टाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस दौरान जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने रीठा रैतोली, राईआगर, गणाई और बनकोटा क्षेत्र में स्थित खानों का निरीक्षण किया.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग: व्यापारियों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, उठने लगे विरोध के स्वर
बता दें कि, वर्तमान में बेरीनाग और गणाई क्षेत्र में 12 से भी अधिक खड़िया खनन के पट्टे है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम बीएस फोनिया, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, राजस्व उप निरीक्षक कवीता प्रिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.