पिथौरागढ़: देश की सुरक्षा पर जब भी संकट के बादल मंडराए हैं, पिथौरागढ़ के जवान कभी पीछे नहीं हटे. शहादत की इसी परंपरा को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाया है जाबांज शहीद नायक शंकर और हवलदार गोकर्ण सिंह ने. शुक्रवार को बारामुला में पाकिस्तानी हमले में पिथौरागढ़ जिले के दोनों जवान शहीद हो गए थे. देश भक्ति से लवरेज इन जवानों ने भले ही मातृभूमि का कर्ज चुकता कर दिया हो. लेकिन रिश्तों का दायित्व वे पूरा नहीं कर पाए.
शहीद नायक शंकर और हवलदार गोकर्ण की शहादत पर जहां हर कोई फक्र महसूस कर रहा है, वहीं इनके जाने का गम भी लोगों को रूला रहा है. शहीद शंकर जहां अपने पीछे बूढ़े मां-बाप एक छोटे बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं.
वहीं गोकर्ण भी अपने पीछे पत्नी, बेटी और बेटे को छोड़ गए. जवानों की शहादत पर आज पिथौरागढ़ ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड शोक में डूबा हुआ है. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन जाबांजों के लिए बस यही कहा जा सकता है कि, शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का ये ही बाकि निशां होगा.