ETV Bharat / state

BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई कार्यकर्ता, उपेक्षा का लगाया आरोप

कई कार्यकर्ताओं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसमें पूर्व कनिष्ठ प्रमुख का नाम भी शामिल है. इन सभी लोगों ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पार्टी में सम्मान न मिलने की बात कही है.

berinag
BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई लोग
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:32 AM IST

बेरीनाग: पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पवन कुमार सहित कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली. पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेसी नेता खजान गुड्डू ने लोगों को सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पवन कुमार ने कहा कि बीजेपी में उपेक्षा और सम्मान न मिलने के कारण कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर कांग्रेस को मजूबत करने कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है. बीएड-बीपीएड प्रशिक्षित, दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उम्र की सीमा खत्म होने के कारण आत्मघाती जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं. बेरीनाग चौकोड़ी के भूमि का मालिकाना हक पर सरकार चुप्पी साधकर बैठी हुई है. गांव-गांव में विकास प्राधिकरण लोगों को घर नहीं बनाने दे रही है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: मां मनसा देवी की शोभायात्रा का बदला स्वरूप, 200 लोग डोला लेकर निकालेंगे यात्रा

उन्होंने कहा कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. कांग्रेस शीघ्र गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के साथ पार्टी को मजबूत करने कार्य करेगी. इस मौके पर कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में पूर्व प्रधान सुन्दर लाल, सुनील गंगोला, डॉ. नवीन कुमार, सुनील कुमार, मोहित, नरेश और चंदन सहित कई अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

बेरीनाग: पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पवन कुमार सहित कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली. पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेसी नेता खजान गुड्डू ने लोगों को सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पवन कुमार ने कहा कि बीजेपी में उपेक्षा और सम्मान न मिलने के कारण कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर कांग्रेस को मजूबत करने कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है. बीएड-बीपीएड प्रशिक्षित, दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उम्र की सीमा खत्म होने के कारण आत्मघाती जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं. बेरीनाग चौकोड़ी के भूमि का मालिकाना हक पर सरकार चुप्पी साधकर बैठी हुई है. गांव-गांव में विकास प्राधिकरण लोगों को घर नहीं बनाने दे रही है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: मां मनसा देवी की शोभायात्रा का बदला स्वरूप, 200 लोग डोला लेकर निकालेंगे यात्रा

उन्होंने कहा कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. कांग्रेस शीघ्र गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के साथ पार्टी को मजबूत करने कार्य करेगी. इस मौके पर कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में पूर्व प्रधान सुन्दर लाल, सुनील गंगोला, डॉ. नवीन कुमार, सुनील कुमार, मोहित, नरेश और चंदन सहित कई अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.