पिथौरागढ़: कनालीछीना में आंतक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार का अंत हो गया है. मुरादाबाद से आए शिकारी राजीव सोलोमन ने आमदखोर को मार गिराया है. इस इलाके में बीते एक पखवाड़े में दो महिलाओं को गुलदार ने निवाला बनाया है. वन विभाग का कहना है कि मारे गए गुलदार की उम्र करीब 12 साल है.
18 फरवरी को गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वन विभाग की टीम ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए मुरादाबाद के शिकारी राजीव सोलोमन को बुलाया था. शिकारी सोलोमन ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिये कैम्प भी लगाया था.
पढ़ें- सदन में गूंजा सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा, राज्य गठन के बाद से अब तक 17,619 ने गंवाई जान
गुलदार की सक्रियता की सूचना मिलने पर शिकारी ने ऊना पानी गांव के पास आदमखोर को मौत के घाट उतार दिया है. शिकारी राजीव सोलोमन ने बताया कि जंगलों में गुलदार का भोजन खत्म हो गया है. इसलिए वो आसान शिकार की तलाश में आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहा है.