ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को शिकारी ने किया ढेर

पिथौरागढ़ के कनालीछीना में नरभक्षी हुए गुलदार को मुरादाबाद के शिकारी राजीव सोलोमन ने सोमवार रात मार गिराया है. आदमखोर गुलदार ने लम्बे समय से इलाके में आतंक मचा रखा था.

Pithoragarh guldar news
Pithoragarh guldar news
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:19 PM IST

पिथौरागढ़: कनालीछीना में आंतक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार का अंत हो गया है. मुरादाबाद से आए शिकारी राजीव सोलोमन ने आमदखोर को मार गिराया है. इस इलाके में बीते एक पखवाड़े में दो महिलाओं को गुलदार ने निवाला बनाया है. वन विभाग का कहना है कि मारे गए गुलदार की उम्र करीब 12 साल है.

18 फरवरी को गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वन विभाग की टीम ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए मुरादाबाद के शिकारी राजीव सोलोमन को बुलाया था. शिकारी सोलोमन ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिये कैम्प भी लगाया था.

पढ़ें- सदन में गूंजा सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा, राज्य गठन के बाद से अब तक 17,619 ने गंवाई जान

गुलदार की सक्रियता की सूचना मिलने पर शिकारी ने ऊना पानी गांव के पास आदमखोर को मौत के घाट उतार दिया है. शिकारी राजीव सोलोमन ने बताया कि जंगलों में गुलदार का भोजन खत्म हो गया है. इसलिए वो आसान शिकार की तलाश में आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहा है.

पिथौरागढ़: कनालीछीना में आंतक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार का अंत हो गया है. मुरादाबाद से आए शिकारी राजीव सोलोमन ने आमदखोर को मार गिराया है. इस इलाके में बीते एक पखवाड़े में दो महिलाओं को गुलदार ने निवाला बनाया है. वन विभाग का कहना है कि मारे गए गुलदार की उम्र करीब 12 साल है.

18 फरवरी को गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वन विभाग की टीम ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए मुरादाबाद के शिकारी राजीव सोलोमन को बुलाया था. शिकारी सोलोमन ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिये कैम्प भी लगाया था.

पढ़ें- सदन में गूंजा सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा, राज्य गठन के बाद से अब तक 17,619 ने गंवाई जान

गुलदार की सक्रियता की सूचना मिलने पर शिकारी ने ऊना पानी गांव के पास आदमखोर को मौत के घाट उतार दिया है. शिकारी राजीव सोलोमन ने बताया कि जंगलों में गुलदार का भोजन खत्म हो गया है. इसलिए वो आसान शिकार की तलाश में आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.