पिथौरागढ़: वन विभाग ने आंतक का पर्याय बने गुलदार को मारने का दावा किया है. इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन हादी ने आदमखोर गुलदार को चंडाक के पास मार गिराया. पिथौरागढ़ से सटे इलाकों में आदमखोर गुलदार अब तक 4 लोगों को निवाला बना चुका है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका था. आदमखोर गुलदार के मारे जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार का खात्मा हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली बिन हादी ने बीती रात चंडाक के पास 7 फीट लंबी मादा गुलदार को मार गिराया है. वन विभाग का दावा है कि ये वही गुलदार है, जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. वहीं, विभाग का कहना है कि गुलदार के दांत और पंजे घिसे हुए थे. जिस कारण उसे प्राकृतिक शिकार करने में दिक्कत आ रही थी और वो इंसानों पर लगातार हमले कर रहा था.
पढ़ेंः अलकनंदा नदी में डाला जा रहा था मलबा, ठेकेदार पर लगाया 15 करोड़ से अधिक का जुर्माना
मारा गया गुलदार अगर वास्तव में आदमखोर ही था तो ये खबर लोगों के लिए खासी राहत देने वाली है. बता दें कि इससे पूर्व भी इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन हादी ने सुकौली इलाके में एक गुलदार को ढेर किया था. जिसके बावजूद गुलदार के हमले थमे नहीं थे. जिसके बाद शिकारियों की टीम को फिर बुलाया गया. शिकारियों की टीम ने आदमखोर गुलदार को चिन्हित कर उसे मौत के घाट उतार डाला है.