ETV Bharat / state

कोरोनाः उत्तरकाशी में माघ मेला स्थगित, गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए बंद - Medical Superintendent of Community Health Center Thatud, Dr. Mohan Singh Dogra Corona Positive

पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए रहेगा. इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले के पौराणिक माघ मेले(बाड़ाहाट का थोलू) के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है.

pithauragarh corona news
pithauragarh news
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:46 PM IST

पिथौरागढ़/उत्तरकाशी/धनौल्टी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने दो दिन के लिए गंगोलीहाट बाजार को बंद करने का फैसला लिया है. गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. वहीं, उत्तरकाशी में हर वर्ष जनवरी माह में मकर सक्रांति के अवसर पर 7 दिवसीय पौराणिक माघ मेले के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है. धनौल्टी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह डोगरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए बंद

pithauragarh news
गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए बंद.

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट इलाके में सबसे अधिक प्रवासी लौटे हैं. इसी वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में यहां इजाफा देखने को मिल रहा है. इस कारण से जिला प्रशासन ने गंगोलीहाट बाजार को दो दिनों के लिये बंद करने का फैसला लिया है. 23 और 24 दिसम्बर को गंगोलीहाट बाजार बंद रहेगा और वहां सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा.

सीएमओ हरीश पन्त ने बताया कि जिले में पिछले पांच दिनों में कोरोना के जितने भी केस आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा गंगोलीहाट बाजार से हैं. जिससे वहां संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के चलते जिले में अब तक 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें अधिकतर मौत नवंबर और दिसंबर के महीने में हुई है.

इसके साथ ही प्रशासन ने गंगोलीहाट नगर पंचायत के सभी वार्डों में सैंपलिंग और जांच करने और बाजार को 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि भूलीगांव और पव्वाधार क्षेत्र में भी संक्रमण को रोकने के लिए 48 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि बैंक, पोस्ट ऑफिस और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. अतिआवश्यक सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः 12 सालों बाद खुलेगा मैदानवन-दुर्गा देवी गेट, हरक सिंह रावत करेंगे उद्घाटन

वहीं कोरोेना संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों से कोरोना के प्रति जागरुक रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बंद में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. गंगोलीहाट क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में 150 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही दो दर्जन स्कूली बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेला स्थगित

उत्तरकाशी जिले के पौराणिक माघ मेले(बाड़ाहाट का थोलू) पर भी कोरोना संक्रमण का साया पड़ चुका है. जिला प्रशासन की ओर से हर वर्ष जनवरी माह में मकर सक्रांति के अवसर पर 7 दिवसीय पौराणिक माघ मेले के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है. मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जिला मुख्यालय आने वाली देव डोलियों को छूट दी गई है, जिसमें मात्र 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे.

uttarkashi news
उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले का आयोजन स्थगित.

डीएम मयूर दीक्षित ने माघ मेले के आयोजन पर एसपी सहित एसडीएम, जिला पंचायत के अधिकारियों सहित नगर व्यापार मंडल और नगरपालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें माघ मेले के आयोजन को स्थगित करने पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में डीएम मयूर दीक्षित की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर देव डोलियों के गंगा स्नान पर आने पर छूट दी गई है.

धनौल्टी में चिकित्सा अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह डोगरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल से दून स्थित अपने आवास पर क्वारंटीन हो गये हैं. मोहन सिंह डोगरा ने अपना कोरोना रैपिड टेस्ट करवाया था. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह देहरादून स्थित आवास में क्वारंटीन हैं.

वहीं, धनौल्टी एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर व आसपास के क्षेत्र को सैनेटाइज करवा दिया गया है. चिकित्सा अधीक्षक के सम्पर्क में आए लोगों को भी कोविड टेस्ट करवाने व क्वारन्टीन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पिथौरागढ़/उत्तरकाशी/धनौल्टी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने दो दिन के लिए गंगोलीहाट बाजार को बंद करने का फैसला लिया है. गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. वहीं, उत्तरकाशी में हर वर्ष जनवरी माह में मकर सक्रांति के अवसर पर 7 दिवसीय पौराणिक माघ मेले के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है. धनौल्टी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह डोगरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए बंद

pithauragarh news
गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए बंद.

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट इलाके में सबसे अधिक प्रवासी लौटे हैं. इसी वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में यहां इजाफा देखने को मिल रहा है. इस कारण से जिला प्रशासन ने गंगोलीहाट बाजार को दो दिनों के लिये बंद करने का फैसला लिया है. 23 और 24 दिसम्बर को गंगोलीहाट बाजार बंद रहेगा और वहां सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा.

सीएमओ हरीश पन्त ने बताया कि जिले में पिछले पांच दिनों में कोरोना के जितने भी केस आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा गंगोलीहाट बाजार से हैं. जिससे वहां संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के चलते जिले में अब तक 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें अधिकतर मौत नवंबर और दिसंबर के महीने में हुई है.

इसके साथ ही प्रशासन ने गंगोलीहाट नगर पंचायत के सभी वार्डों में सैंपलिंग और जांच करने और बाजार को 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि भूलीगांव और पव्वाधार क्षेत्र में भी संक्रमण को रोकने के लिए 48 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि बैंक, पोस्ट ऑफिस और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. अतिआवश्यक सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः 12 सालों बाद खुलेगा मैदानवन-दुर्गा देवी गेट, हरक सिंह रावत करेंगे उद्घाटन

वहीं कोरोेना संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों से कोरोना के प्रति जागरुक रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बंद में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. गंगोलीहाट क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में 150 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही दो दर्जन स्कूली बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेला स्थगित

उत्तरकाशी जिले के पौराणिक माघ मेले(बाड़ाहाट का थोलू) पर भी कोरोना संक्रमण का साया पड़ चुका है. जिला प्रशासन की ओर से हर वर्ष जनवरी माह में मकर सक्रांति के अवसर पर 7 दिवसीय पौराणिक माघ मेले के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है. मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जिला मुख्यालय आने वाली देव डोलियों को छूट दी गई है, जिसमें मात्र 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे.

uttarkashi news
उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेले का आयोजन स्थगित.

डीएम मयूर दीक्षित ने माघ मेले के आयोजन पर एसपी सहित एसडीएम, जिला पंचायत के अधिकारियों सहित नगर व्यापार मंडल और नगरपालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें माघ मेले के आयोजन को स्थगित करने पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में डीएम मयूर दीक्षित की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर देव डोलियों के गंगा स्नान पर आने पर छूट दी गई है.

धनौल्टी में चिकित्सा अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह डोगरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल से दून स्थित अपने आवास पर क्वारंटीन हो गये हैं. मोहन सिंह डोगरा ने अपना कोरोना रैपिड टेस्ट करवाया था. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह देहरादून स्थित आवास में क्वारंटीन हैं.

वहीं, धनौल्टी एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर व आसपास के क्षेत्र को सैनेटाइज करवा दिया गया है. चिकित्सा अधीक्षक के सम्पर्क में आए लोगों को भी कोविड टेस्ट करवाने व क्वारन्टीन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.