बेरीनाग: कोरोना की महामारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे नगर पंचायत बेरीनाग के सफाईकर्मियों को व्यापारी जीवन पंत ने शहीद चौक पर सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर व्यापारी जीवन पंत ने 15 सफाईकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया और क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्योे की सराहना की. साथ ही भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने व्यापारी जीवन पंत का आभार जताया. इस मौके पर उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना की महामारी रोकने में सभी लोगों से सहयोग करने और जरूरतमंदों को अपने स्तर से मदद करने की अपील की.
पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात
हेम पन्त ने लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों से अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.