पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय और आस-पास सटे गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. दहशत का पर्याय बन चुके एक गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित किया है. गुलदार को पकड़ने के लिए पपदेव गांव में तीन पिंजरे लगाए गए है. वहीं जंगलों में घास काटने जाने वाली महिलाओं को भी सतर्क कर दिया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने दिन के समय भी गश्त करने का फैसला लिया है. वन विभाग का कहना है कि गुलदार को ट्रैप करने के लिए कैमरे भी लगाए गए है, लेकिन अभी तक गुलदार का कोई मूवमेंट पकड़ में नहीं आया है.
पढ़ें- देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के घर लूट
वन विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति दिन ढलने के बाद जंगल में न जाए. आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारी जॉय हुकिल की अगुवाई में एक टीम पपदेव और चंडाक क्षेत्र में तैनात की गयी है. इसके अलावा वन विभाग ने गश्त के लिए 40 कर्मचारी तैनात किए हैं, जो अलग-अलग टुकड़ियों में लगातार गश्त कर रहे है. वन विभाग ने लोगों से रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
गौरतलब है कि शहर से सटे पपदेव इलाके में हाल ही में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. साथ गुलदार के हमले से कई लोग घायल भी हो गए थे.