ETV Bharat / state

बेरीनाग: गुलदार ने 5 साल के मासूम को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

पिथौपरागढ़ में गुलदार का आतंक नहीं थम रहा है. बेरीनाथ में गुलदार ने पांच साल के एक मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया और अपना निवाला बनाया. वहीं घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है.

बेरीनाग
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:32 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में गुलदार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर सौली गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बनाया है, जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है.

घटना रविवार का शाम 5 बजे की है, गजेन्द्र खाती का पुत्र जब मयंक खाती (5) शाम 5 करीब 5 बजे घर के आंगन में खेल रहा था, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार उसे उठाकर ले गया. बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण बाहर निकले तो गुलदार को बच्चे को उठा कर ले जाते देखकर उसका पीछा किया. घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया.

berinag leopard
मयंक खाती (फाइल फोटो)

ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही गंगोलीहाट से पटवारी विजय पंत, वन दरोगा मोहन जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार देखे जाने की शिकायत वन विभाग से की थी लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बता दें, गजेंद्र खाती देहरादून में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं. घटना के बाद से मां बेसुध है.

दो माह पूर्व तीन साल के बच्चे का उठा ले गया था गुलदार
बेरीनाग में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो महीने पहले भी गुलदार ने तीन साल के मासूम को अपना निवाला बनाया था. इसके पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में गुलदार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर सौली गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बनाया है, जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है.

घटना रविवार का शाम 5 बजे की है, गजेन्द्र खाती का पुत्र जब मयंक खाती (5) शाम 5 करीब 5 बजे घर के आंगन में खेल रहा था, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार उसे उठाकर ले गया. बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण बाहर निकले तो गुलदार को बच्चे को उठा कर ले जाते देखकर उसका पीछा किया. घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया.

berinag leopard
मयंक खाती (फाइल फोटो)

ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही गंगोलीहाट से पटवारी विजय पंत, वन दरोगा मोहन जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार देखे जाने की शिकायत वन विभाग से की थी लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बता दें, गजेंद्र खाती देहरादून में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं. घटना के बाद से मां बेसुध है.

दो माह पूर्व तीन साल के बच्चे का उठा ले गया था गुलदार
बेरीनाग में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो महीने पहले भी गुलदार ने तीन साल के मासूम को अपना निवाला बनाया था. इसके पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

Intro:गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला Body:बेरीनाग ।
बेरीनाग। गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर विरगोली ग्राम पंचायत के सौली गांव निवासी मयंक खाती (5) पुत्र गजेन्द्र खाती रविवार की सायं करीब सवा पाच बजे घर के आंगन में अकेला खेल रहा था। इस दौरान ही घात लगाकर छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर ले गया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन सहित ग्रामीण बाहर निकले तो गुलदार को बच्चे को उठा कर ले जाते देखकर उसका पीछा किया। घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्चे का शव मिला। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना राजस्व विभाग और वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही गंगोलीहाट से पटवारी विजय पंत, वन दरोगा मोहन जोशी, देवेन्द्र मेहरा और कमलेश कार्की पहुंचे। शव को कब्जे में लिया।

इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। गांव में गुलदार नजर आने की शिकायत के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। ग्रामीण एसडीएम और वन रेंजर के मौके पर आने की माग कर रहे है। वन रेंजर मनोज सनवाल ड्यूटी में पिथौरागढ़ है। ग्रामीण बच्चे के शव का पोस्टमार्टम चौपाता अस्पताल में कराने की माग कर रहे है। मयंक के पिता गजेंद्र खाती देहरादून में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं। घटना के बाद से मां बेसुध है।



दो माह पूर्व तीन साल के बच्चे का उठा ले गया था गुलदार

एक माह पूर्व गांव से लगभग 12 किमी दूर बेरीनाग तहसील के जाख रावत में गुलदार ने घर में मा के पास दूध पी रहे तीन वर्षीय बच्चे को घर से उठा कर मार डाला था। उससे पूर्व पिथौरागढ़ में एक महिला को मारा था। दो माह सात दिन के भीतर जिले में गुलदार ने दो बच्चों और एक महिला का शिकार किया है। इस क्षेत्र के ही पोखरी गांव में मई 2018 में गुलदार ने एक सात वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया था।

नोट- इस खबर को रात आठ बजे मैने ब्रेकिंग में भेजा था। लेकिन लगी नही। Conclusion:घटना
Last Updated : Nov 11, 2019, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.