पिथौरागढ़: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में जरूरी सेवाओं को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कुमाऊं कमिश्नर ने प्रभावितों को मदद का पूरा भरोसा भी दिलाया.
5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने गुरुवार को धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों का हालचाल भी जाना. निरीक्षण के बाद आयुक्त कुमाऊं अरविंद ह्यांकी ने विकासखण्ड सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति, राहत बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं की समीक्षा बैठक ली.
पढ़ें-सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार देने वाला केंद्र हुआ 'लावारिस', कभी सरकार से मिला था पुरस्कार
भ्रमण के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने कालिका खुमती और गलाती गाड़ से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से मिले. उन्होंने कालिका में कालिका नाले से भवनों को हो रहे खतरे की रोकथाम हेतु सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण करते हुए विभाग को एक सप्ताह में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. गलाती गाड़ से स्थानीय लोगों के भवनों को हो रहे नुकसान की रोकथाम के लिए आयुक्त ने जिलाधिकारी को आपदा अधिनियम के तहत विशेष आदेश जारी करते हुए सिंचाई विभाग के माध्यम से चेनलाईजेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-देहरादून अपर जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक, ठप रहेंगे सभी कामकाज
आयुक्त ने कहा कि इस कार्य के लिए धनराशि की बिलकुल भी कमी नहीं है. उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि गलाती गाड़ से जहां जहां खतरा है, उन सभी स्थानों में बाढ़ नियंत्रण के कार्य किए जाए. विकास खंड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों तथा उनके पुनर्निर्माण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि जो भी सड़क एवं पैदल मार्ग आपदा से बंद पड़े हैं, संबंधित एजेंसी शीघ्रता से इस मार्गों को सुचारू करें. उन्होंने ग्रामीण संपर्क मार्गों को भी जल्द लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग को दिए.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पैदल आवागमन में हो रही समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र में ध्वस्त पैदल मार्गों व पुलिया को तत्काल मरम्मत के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था से सुचारू करें, साथ ही स्थाई निर्माण हेतु भी प्रस्ताव तैयार करें. बैठक में तवाघाट से सोबला मोटर मार्ग को बंद होने पर उसे तत्काल खोले जाने के संबंध में कुमाऊं आयुक्त द्वारा अवगत कराया कि इस मार्ग को त्वरित खोले जाने हेतु बीआरओ तथा लोक निर्माण विभाग अब संयुक्त तौर पर कार्य करेंगे, इसके लिए मशीनों को भी बढ़ाया जाएगा.