पिथौरागढ़: कोरोना को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने जिले भर के कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के सभी गेस्ट हाउस का अधिग्रहण कर लिया है. जिले में केएमवीएन के 187 कमरे हैं, जिन्हें अधिग्रहण किया गया है. साथ ही प्रशासन कई प्राइवेट होटल का भी अधिग्रहण किया है. प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इन्हें आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जा सकता है.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने केएमवीएन के सभी गेस्ट हाउस का अधिग्रहण कर लिया है, साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. अगर, सीमांत जिले में कोरोना के मामले सामने आते है तो उन्हें केएमवीएन के गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया जाएगा.
ये भी पढ़े: श्रीनगर: लॉकडाउन में सफर कर रहे 35 लोगों का पुलिस ने पकड़ा, किया 14 दिन के लिए क्वारेन्टाइन
इसके साथ ही प्रशासन ने कई होटलों का भी अधिग्रहण किया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो केएमवीएन के गेस्ट हाउस और होटलों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाएगा. जिसके लिए वहां तैनात कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.