ETV Bharat / state

फूलन देवी के हत्यारे के साथ गठबंधन से UKD के अंदर मचा घमासान, ऐरी बोले- नहीं होगा समझौता

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य ने उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है. ऐसे में यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी किसी भी कीमत पर शेर सिंह राणा की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

Pithoragarh
फूलन देवी के हत्यारे के साथ गठबंधन से यूकेडी में दो फाड़
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:54 PM IST

पिथौरागढ़: फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा की पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाया है. जिसके बाद से यूकेडी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. वहीं यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि शेर सिंह राणा की पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही इस मामले को लेकर वे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष से भी बातचीत करेंगे.

फूलन देवी के हत्यारे के साथ गठबंधन से UKD के अंदर मचा घमासान.

काशी सिंह ऐरी ने कहा कि शेर सिंह राणा और यूकेडी की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर है. ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने का कोई प्रश्न ही खड़ा नहीं होता. फूलन देवी हत्याकांड में 13 साल की सजा काट चुके शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य ने उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है. पिछले दिनों यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी थी. जिसके बाद इस मामले को लेकर यूकेडी के भीतर ही दो फाड़ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: कुष्ठ रोग के खात्मे को बनाया मिशन, कच्चाहारी बाबा की कहानी लोगों के लिए है प्रेरणाश्रोत

यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी का कहना है कि यूकेडी किसी भी कीमत पर शेर सिंह राणा की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. ऐरी ने कहा कि यूकेडी एक वैचारिक पार्टी है जिसने उत्तराखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. जबकि शेर सिंह राणा का कोई वैचारिक स्तर नहीं है. यूकेडी इस प्रकार के लोगों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.

पिथौरागढ़: फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा की पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाया है. जिसके बाद से यूकेडी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. वहीं यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि शेर सिंह राणा की पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही इस मामले को लेकर वे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष से भी बातचीत करेंगे.

फूलन देवी के हत्यारे के साथ गठबंधन से UKD के अंदर मचा घमासान.

काशी सिंह ऐरी ने कहा कि शेर सिंह राणा और यूकेडी की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर है. ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने का कोई प्रश्न ही खड़ा नहीं होता. फूलन देवी हत्याकांड में 13 साल की सजा काट चुके शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य ने उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है. पिछले दिनों यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी थी. जिसके बाद इस मामले को लेकर यूकेडी के भीतर ही दो फाड़ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: कुष्ठ रोग के खात्मे को बनाया मिशन, कच्चाहारी बाबा की कहानी लोगों के लिए है प्रेरणाश्रोत

यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी का कहना है कि यूकेडी किसी भी कीमत पर शेर सिंह राणा की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. ऐरी ने कहा कि यूकेडी एक वैचारिक पार्टी है जिसने उत्तराखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. जबकि शेर सिंह राणा का कोई वैचारिक स्तर नहीं है. यूकेडी इस प्रकार के लोगों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.