पिथौरागढ़: धारचूला की दारमा घाटी के एक और लाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी फतह कर ली है. धारचूला के करन ग्वाल एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले धारचूली के छठे पर्वतारोही बन गए हैं. करन 17 मई को एवरेस्ट विजेता शीतल राज के साथ ही बेस कैम्प तक गए थे और 22 मई को उन्होंने एवरेस्ट फतह कर लिया.
बता दें कि करन ग्वाल सेना में कार्यरत हैं. इससे पहले करन साल 2012 में बेस कैम्प तक अभ्यास के तौर पर गए थे. साल 2017 में करन बेस कैम्प 4 तक पहुंच गए थे. लेकिन उनकी टीम के अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था.
पढ़ें: पहाड़ की जनता को मोदी सरकार से हैं खास उम्मीदें, क्या अब रुकेगा पलायन?
इससे पहले धारचूला तहसील के मोहन सिंह गुंज्याल, योगेश गर्ब्याल, सुमन कुटियाल, रतन सिंह सोनाल और कविता बूढ़ाथोकी एवरेस्ट फतह कर चुके हैं. वहीं, करन ग्वाल के एवरेस्ट फतह करने पर धारचूला क्षेत्र में खुशी की लहर है.