पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इंसानियत की कई कहानियां देखने-सुनने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पिथौरागढ़ से सामने आई. जहां कमला भट्ट नाम की महिला अपने मोहल्ले की महिलाओं को साथ लेकर जिले में फंसे नेपाली, यूपी और बिहार के मजदूरों को भोजन करा रही है. साथ ही घर में भोजन बनाकर राहत कैम्पों में भी बांट रही हैं.
बता दें, कमला लॉकडाउन के कारण जिला मुख्यालय में फंसे मजदूरों का सहारा बन गई हैं. कृष्णापुरी वार्ड में रहने वाली कमला भट्ट हर दिन अपने घर से मजदूरों के लिए रोटियां, सब्जी, चटनी और रायता बनाकर ले जाती हैं, ताकि गरीबों का पेट भर सकें.
पढ़े- नैनीताल में मिले कोरोना के दो नये मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 35
वहीं, कमला ने बताया कि उनका बेटा दीपक कुछ दिन पहले ही मुम्बई काम के लिए गया था, जो लॉकडाउन के कारण वहीं फंसा रह गया है. इन मजदूरों की मुसीबतें देखकर उन्हें अपने बेटे की बहुत याद आती है. इसलिए वो जितना हो सके मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही हैं.