ETV Bharat / state

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल पहुंचा चौकोड़ी, छोलिया नृत्य के साथ हुआ स्वागत - पिथौरागढ़ की खबर

बेरीनाग से कैलाश के लिए मानसरोवर यात्रा का अंतिम दल आज चौकोड़ी पहुंचा. जहां दल के सदस्यों का स्वागत पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत के नेतृत्व में किया गया.

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल चौकोड़ी पहुंचा
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:26 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग से कैलाश मानसरोवर यात्रा का अंतिम दल आज चौकोड़ी पहुंचा. जहां पर्यटक आवास गृह में इस दल का स्वागत छोलिया नृत्य के साथ किया गया. वहीं, इस मौके पर यात्रा दल के सदस्य खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए.

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल चौकोड़ी पहुंचा

बता दें कि मानसरोवर यात्रा के दल के सदस्यों ने इससे पहले पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन किये थे. इस यात्रा दल में लगभग 33 सदस्य हैं, जिसमें 8 महिलायें भी हैं.वहीं सबसे अधिक उम्र की महिला 69 वर्ष की है. इस दल में लाइजनिंग ऑफिसर कमल महाजन और सौरभ दुबे भी शामिल हैं.

वहीं, इस मौके पर पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत का कहना है कि यात्री दल का स्वागत खूब गर्मजोशी के साथ किया गया. आवास गृह में मेहमानों के लिए पहाड़ी भोजन का प्रबंध किया गया है. जिसमें स्थानीय उत्पाद शामिल है. यात्रियों को मंडुवे की रोटी और पहाड़ी चावलों की खीर भी परोसी जायेगी.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग से कैलाश मानसरोवर यात्रा का अंतिम दल आज चौकोड़ी पहुंचा. जहां पर्यटक आवास गृह में इस दल का स्वागत छोलिया नृत्य के साथ किया गया. वहीं, इस मौके पर यात्रा दल के सदस्य खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए.

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल चौकोड़ी पहुंचा

बता दें कि मानसरोवर यात्रा के दल के सदस्यों ने इससे पहले पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन किये थे. इस यात्रा दल में लगभग 33 सदस्य हैं, जिसमें 8 महिलायें भी हैं.वहीं सबसे अधिक उम्र की महिला 69 वर्ष की है. इस दल में लाइजनिंग ऑफिसर कमल महाजन और सौरभ दुबे भी शामिल हैं.

वहीं, इस मौके पर पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत का कहना है कि यात्री दल का स्वागत खूब गर्मजोशी के साथ किया गया. आवास गृह में मेहमानों के लिए पहाड़ी भोजन का प्रबंध किया गया है. जिसमें स्थानीय उत्पाद शामिल है. यात्रियों को मंडुवे की रोटी और पहाड़ी चावलों की खीर भी परोसी जायेगी.

Intro:कैलाश मानसरोवर Body:
बेरीनाग।
कैलाश मानसरोवर में जा रहा है अंतिम दल पहुंचा चौकोडी
छोलिया नृत्य के साथ किया स्वागत

बेरीनाग।कैलाश मानसरोवर यात्रा जा रहा है अंतिम दल
चौकोडी पहुंचा। जहां पर दल के सदस्यों का पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत के नेतृत्व में छोलिया दल ने छोलिया नृत्य के साथ स्वागत किया और इस मौके पर दल के सदस्य छोलिया नृत्य में अपने आप को रोक नही सके और खुद थिरकने लगे। दल के सदस्यों ने इससे पूर्व पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन किये। दल में लाईजनिंग आफिसर कमल महाजन और सौरभ दुबे है। दल में 33 सदस्य है जिसमें 8 महिलायें है जिसमें सबसे अधिक 69 वर्षीय तुुमुलारी है। पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि यात्रियों के लिए रात्रि में पहाड़ी भोजन में जिसमें स्थानीय हरी सब्जी और पोदने की चट्टनी और मडुवे की रोटी के साथ पहाड़ी चावलों की खीर दी जायेगी। इस मौके पर पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दीपक पंत,दीप पपनै,सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चुफाल,हरीश कोंरगा,दीपक उप्रेती सहित आदि मौजूद थे।

बाइट - एल ओ यात्रा दलConclusion:भक्ति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.