ETV Bharat / state

चीन-नेपाल बॉर्डर के पास ITBP ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा, पूछताछ में जुटीं एजेंसियां

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:27 PM IST

आईटीबीपी ने चीन-नेपाल बॉर्डर के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक बिना इनरलाइन परमिट कालापानी जा रहा था. एजेंसियां युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.

itbp-nabbed-suspected-person
ITBP ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा

पिथौरागढ़: आईटीबीपी ने चीन-नेपाल बॉर्डर पर एक संदिग्ध को पकड़ा है. गर्ब्यांग के पास पकड़े गए शख्स का नाम विपिन सिंह है. एजेंसियों को मुताबिक दिल्ली निवासी विपिन सिंह नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था. यहां से वो कालापानी जाना चाह रहा था. तभी वो आईटीबीपी के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान उसके पास इनरलाइन परमिट भी नहीं थी. बिना इनरलाइन परमिट के छियालेख से आगे कोई नहीं जा सकता. लेकिन बावजूद इसके संदिग्ध गर्ब्यांग तक पहुंच गया. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही हैं.

itbp-nabbed-suspected-person
युवक के पास से नेपाल का मैप बरामद.

पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक संदिग्ध तीन महीने पहले बिहार के दरभंगा से नेपाल गया था. नेपाल घूमने के बाद 14 मार्च को विपिन भारत के धारचूला पहुंचा. इसके बाद एक सवारी गाड़ी लेकर कालापानी के लिए निकल गया. लेकिन गर्ब्यांग में आईटीबीपी की चौकी के पास तैनात जवानों ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में होगा बदलाव, अब होगा फोटोमैट्रिक पंजीकरण

युवक के पास इनर लाइन परमिट नहीं था. पकड़े गए युवक के पास से लैपटॉप, राइटिंग टैबलेट, नेपाल का मैप, आधार कार्ड और वोटर कार्ड बरामद हुआ है. युवक दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल केंद्रीय एजेंसियां युवक से पूछताछ में जुटी हुईं हैं.

पिथौरागढ़: आईटीबीपी ने चीन-नेपाल बॉर्डर पर एक संदिग्ध को पकड़ा है. गर्ब्यांग के पास पकड़े गए शख्स का नाम विपिन सिंह है. एजेंसियों को मुताबिक दिल्ली निवासी विपिन सिंह नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था. यहां से वो कालापानी जाना चाह रहा था. तभी वो आईटीबीपी के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान उसके पास इनरलाइन परमिट भी नहीं थी. बिना इनरलाइन परमिट के छियालेख से आगे कोई नहीं जा सकता. लेकिन बावजूद इसके संदिग्ध गर्ब्यांग तक पहुंच गया. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही हैं.

itbp-nabbed-suspected-person
युवक के पास से नेपाल का मैप बरामद.

पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक संदिग्ध तीन महीने पहले बिहार के दरभंगा से नेपाल गया था. नेपाल घूमने के बाद 14 मार्च को विपिन भारत के धारचूला पहुंचा. इसके बाद एक सवारी गाड़ी लेकर कालापानी के लिए निकल गया. लेकिन गर्ब्यांग में आईटीबीपी की चौकी के पास तैनात जवानों ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में होगा बदलाव, अब होगा फोटोमैट्रिक पंजीकरण

युवक के पास इनर लाइन परमिट नहीं था. पकड़े गए युवक के पास से लैपटॉप, राइटिंग टैबलेट, नेपाल का मैप, आधार कार्ड और वोटर कार्ड बरामद हुआ है. युवक दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल केंद्रीय एजेंसियां युवक से पूछताछ में जुटी हुईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.