पिथौरागढ़: जिला महिला चिकित्सालय में पिछले दो महीनों के भीतर चार गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं, मामले में सामाजिक संस्था और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इन मौत को लेकर जिलाधिकारी ने एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्ययी जांच कमेटी गठित की है.
गौर हो कि पिथौरागढ़ के जिला महिला अस्पताल में बीते दो माह में चार गर्भवती महिलाओं की मौत हुई है. गर्भवती महिलाओं की लगातार हो रही मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. जिले के तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के विरोध के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा डीएम ने स्वास्थ्य निदेशालय को अपने स्तर पर जांच करने के लिए पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़े: 'उत्तराखंड में तेजी से बदल रहा पर्यावरण चिंता का विषय', वैज्ञानिक कर रहे मंथन
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की मौत का मामला बेहद गंभीर है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.