पिथौरागढ़: नैनीसैनी एयरपोर्ट से देहरादून और हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) के लिए संचालित नियमित हवाई सेवा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. 14 अक्टूबर को हिंडन एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आने से बांईं तरफ का पहिया जाम हो गया था, जिस वजह से दो दिनों तक देहरादून और हिंडन जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई थीं. फ्लाइट रद्द होने से टिकट बुक करा चुके सैकड़ों यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. फिलहाल नियमित हवाई सेवा को पटरी पर आने में अभी लंबा वक्त लग सकता है.
हैरिटेज एविएशन के 9 सीटर विमान का पहिया उस वक़्त जाम हो गया था, जब वो पिथौरागढ़ से उड़ान भर हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका था. लैंडिंग के बाद दिशा बदलते हुए जहाज के पहिए में तकनीकी खराबी आ गई. अगर लैंडिंग के दौरान विमान का पहिया जाम होता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ेंः काजिंद 2019: भारत और कजाकिस्तान की सेना ने आतंकियों को घर में घुस कर मारा
हेरिटेज एविएशन के विमान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इससे पूर्व भी हेरिटेज एविएशन के विमान का दरवाजा हवाई यात्रा के दौरान हवा में खुल चुका है. मगर पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसके बाद नियमित सेवा लंबे समय तक बाधित रही. हवाईसे वा बाधित होने से त्योहारी सीजन में दिल्ली से पिथौरागढ़ आने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है, जिन्होंने हवाई यात्रा की आस में ट्रेन की टिकटें तक बुक नहीं कराई.