ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील, ये लोग दें ध्यान - uttarakhand assembly election 2022

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेंगी. जिसे देखते हुए नेपाली नागरिकों ने अभी से भारतीय बाजारों से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी तेज कर दी है.

pithoragarh
मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं होंगी सील
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 4:42 PM IST

पिथौरागढ़: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले सभी पुल सील कर दिए जाएंगे. इसके अलावा अराजक तत्वों की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करेंगे. बॉर्डर पुल सील करने की तैयारियों को लेकर सभी सम्बंधित सुरक्षा एजेंसियों और नेपाली एडमिनिस्ट्रेशन को चुनाव आयोग की तरफ से पत्र भेजा जा चुका है.

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा पुल को खोला जाएगा. 4 दिन तक पुल बंद होने की वजह से नेपाल और भारत के बीच आवाजाही ठप हो जाएगी. जिसे देखते हुए नेपाली नागरिकों ने अभी से भारतीय बाजारों से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी तेज कर दी है.

मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील.

चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेंगी. उत्तराखंड में भारत की 275 किलोमीटर की सीमा नेपाल से लगी है. इन इलाकों में दोनों मुल्कों के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते सदियों से कायम हैं. यही नहीं व्यापार के लिए भी दोनों मुल्क एक-दूसरे पर निर्भर हैं. उत्तराखंड में भारत और नेपाल के बीच आवाजाही के 9 रास्ते हैं. इनमें 7 पिथौरागढ़ में जबकि 2 रास्ते चंपावत में हैं.

पढ़ें-चुनाव 2022: हनुमान चालीसा पढ़कर होती है हरीश रावत की दिनचर्या शुरू, ऐसे मिटती है प्रचार की थकान

पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी में सीतापुल, ऐलागाड़, धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, झूलाघाट और डोडा में झूलापुल और लकड़ी पुल हैं. जबकि चंपावत जिले में बनबसा और ब्रह्मदेव दो मोटर पुल हैं. मतदान दिवस के दिन सामरिक सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी झूलापुल और मोटरपुलों को सील किया जाएगा. ताकि बाहरी घुसपैठ को रोका जा सके और शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो सके.

पिथौरागढ़: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले सभी पुल सील कर दिए जाएंगे. इसके अलावा अराजक तत्वों की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करेंगे. बॉर्डर पुल सील करने की तैयारियों को लेकर सभी सम्बंधित सुरक्षा एजेंसियों और नेपाली एडमिनिस्ट्रेशन को चुनाव आयोग की तरफ से पत्र भेजा जा चुका है.

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा पुल को खोला जाएगा. 4 दिन तक पुल बंद होने की वजह से नेपाल और भारत के बीच आवाजाही ठप हो जाएगी. जिसे देखते हुए नेपाली नागरिकों ने अभी से भारतीय बाजारों से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी तेज कर दी है.

मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील.

चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेंगी. उत्तराखंड में भारत की 275 किलोमीटर की सीमा नेपाल से लगी है. इन इलाकों में दोनों मुल्कों के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते सदियों से कायम हैं. यही नहीं व्यापार के लिए भी दोनों मुल्क एक-दूसरे पर निर्भर हैं. उत्तराखंड में भारत और नेपाल के बीच आवाजाही के 9 रास्ते हैं. इनमें 7 पिथौरागढ़ में जबकि 2 रास्ते चंपावत में हैं.

पढ़ें-चुनाव 2022: हनुमान चालीसा पढ़कर होती है हरीश रावत की दिनचर्या शुरू, ऐसे मिटती है प्रचार की थकान

पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी में सीतापुल, ऐलागाड़, धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, झूलाघाट और डोडा में झूलापुल और लकड़ी पुल हैं. जबकि चंपावत जिले में बनबसा और ब्रह्मदेव दो मोटर पुल हैं. मतदान दिवस के दिन सामरिक सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी झूलापुल और मोटरपुलों को सील किया जाएगा. ताकि बाहरी घुसपैठ को रोका जा सके और शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो सके.

Last Updated : Feb 10, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.