ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में शुरू होगा KAZIND युद्धाभ्यास, कजाकिस्तान से पहुंचे 60 सैनिक

भारत और कजाकिस्तान के सैनिकों का सैन्य युद्धाभ्यास काजिंद-2019 गुरुवार से पिथौरागढ़ के सेना मुख्यालय में शुरू होने जा रहा है. इस युद्धभ्यास के लिए कजाकिस्तान के 60 सैनिक पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं. इस दौरान सैनिक आंतकी और विद्रोहियों से निपटने के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे.

kazind joint military exercise
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:45 PM IST

पिथौरागढ़ः भारत और कजाकिस्तान के बीच होने वाला वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास काजिन्द इस साल 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा. जिसमें दोनों देशों के सैनिक भाग लेंगे. इस युद्धभ्यास के लिए कजाकिस्तान के 60 सैनिक पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं. इस दौरान सैनिक आंतकी और विद्रोहियों से निपटने के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाओं की रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

बता दें कि, साल 2016 में भारत-कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास काजिन्द (KAZIND) की शुरुआत हुई थी. जिसे एक बार भारत और एक बार कजाकिस्तान में आयोजित किया जाता है. इससे पहले यह हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था. तत्कालीन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के कजाकिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच और घनिष्ठता बढ़ी थी. रक्षा क्षेत्र में तालमेल बढ़ाए जाने पर वार्ता भी हुई थी. वहीं, इस बार भारत और कजाकिस्तान के सैनिकों का सैन्य युद्धाभ्यास काजिंद-2019 गुरुवार से पिथौरागढ़ के सेना मुख्यालय में शुरू होने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

जानकारी के मुताबिक, काजिंद 2019 के तहत तीन अक्टूबर को सेना के मैत्री मैदान में साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे तक उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. इसके बाद तीन से चार बजे तक हथियार और उपकरणों का प्रदर्शन 16 कुमाऊं के फुटबॉल मैदान में होगा. चार अक्टूबर को तीन बजे से सायं पांच बजे तक रॉक क्राफ्ट एरिया में रॉक क्राफ्ट (एलडी) होगा. जबकि, पांच अक्टूबर को सुबह दस से 11.30 बजे तक एमवीसीपी होगा.

वहीं, सात अक्टूबर को सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक हेप्ट स्लिथेरिग चलेगा. जिसमें नैनी सैनी हवाई पट्टी बेस रहेगी और लैडिंग जोन सैन्य क्षेत्र के कुमाऊं क्षेत्र होगा. नौ अक्टूबर को दस बजे से 11.30 बजे तक शिव मंदिर फायरिग रेंज में रिफेक्ट शूटिंग डेमो आयोजित होगी. इसके बाद 12 और 13 अक्टूबर को 48 घंटे वेलीडेशन अभ्यास चलेगा. जबकि, 14 अक्टूबर सुबह आठ बजे से दस बजे तक मैत्री मैदान में समापन समारोह आयोजित होगा.

पिथौरागढ़ः भारत और कजाकिस्तान के बीच होने वाला वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास काजिन्द इस साल 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा. जिसमें दोनों देशों के सैनिक भाग लेंगे. इस युद्धभ्यास के लिए कजाकिस्तान के 60 सैनिक पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं. इस दौरान सैनिक आंतकी और विद्रोहियों से निपटने के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाओं की रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

बता दें कि, साल 2016 में भारत-कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास काजिन्द (KAZIND) की शुरुआत हुई थी. जिसे एक बार भारत और एक बार कजाकिस्तान में आयोजित किया जाता है. इससे पहले यह हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था. तत्कालीन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के कजाकिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच और घनिष्ठता बढ़ी थी. रक्षा क्षेत्र में तालमेल बढ़ाए जाने पर वार्ता भी हुई थी. वहीं, इस बार भारत और कजाकिस्तान के सैनिकों का सैन्य युद्धाभ्यास काजिंद-2019 गुरुवार से पिथौरागढ़ के सेना मुख्यालय में शुरू होने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

जानकारी के मुताबिक, काजिंद 2019 के तहत तीन अक्टूबर को सेना के मैत्री मैदान में साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे तक उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. इसके बाद तीन से चार बजे तक हथियार और उपकरणों का प्रदर्शन 16 कुमाऊं के फुटबॉल मैदान में होगा. चार अक्टूबर को तीन बजे से सायं पांच बजे तक रॉक क्राफ्ट एरिया में रॉक क्राफ्ट (एलडी) होगा. जबकि, पांच अक्टूबर को सुबह दस से 11.30 बजे तक एमवीसीपी होगा.

वहीं, सात अक्टूबर को सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक हेप्ट स्लिथेरिग चलेगा. जिसमें नैनी सैनी हवाई पट्टी बेस रहेगी और लैडिंग जोन सैन्य क्षेत्र के कुमाऊं क्षेत्र होगा. नौ अक्टूबर को दस बजे से 11.30 बजे तक शिव मंदिर फायरिग रेंज में रिफेक्ट शूटिंग डेमो आयोजित होगी. इसके बाद 12 और 13 अक्टूबर को 48 घंटे वेलीडेशन अभ्यास चलेगा. जबकि, 14 अक्टूबर सुबह आठ बजे से दस बजे तक मैत्री मैदान में समापन समारोह आयोजित होगा.

Intro:भारत और कजाकिस्तान के बीच होने वाला वार्षिक सैन्य युद्धाभ्यास काजिन्द इस साल पिथौरागढ़ में 3 अक्तूबर से 14 अक्तूूबर तक आयोजित होगा। युद्धभ्यास के लिए कजाकिस्तान के 60 सैनिक पिथौरागढ़ पहुंच चुके है।
युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिक भाग लेंगे। इस दौरान वे आतंकी तथा विद्रोहियों से निपटने में अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाओं की रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Body:भारत-कजाकिस्तान के बीच इस संयुक्त सैन्याभ्यास की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी जिसे एक बार भारत और एक बार कजाकिस्तान में आयोजित किया जाता है। पूर्व में यह हिमाचल प्रदेश में किया गया था। तत्कालीन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के कजाकिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच और घनिष्ठता बढ़ी थी तथा रक्षा क्षेत्र में तालमेल बढ़ाए जाने पर वार्ता हुई थी। भारत और कजाकिस्तान के सैनिकों का सैनिक युद्धाभ्यास काजिंद 2019 गुरुवार से पिथौरागढ़ के सेना मुख्यालय में प्रारंभ होने जा रहा है।

काजिंद 2019 के तहत तीन अक्टूबर को सेना के मैत्री मैदान पर पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे तक उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद हथियार और उपकरणों का प्रदर्शन अपराह्न साढ़े तीन बजे से चार बजे तक 16 कुमाऊं के फुटबॉल मैदान में होगा। चार अक्टूबर को रॉक क्राफ्ट (एलडी) अपराह्न साढ़े तीन बजे से सायं पांच बजे रॉक क्राफ्ट एरिया में होगा। पांच अक्टूबर को एमवीसीपी सुबह दस बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक होगा। सात अक्टूबर को हेप्ट स्लिथेरिग सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक तक चलेगा। जिसमें नैनी सैनी हवाई पट्टी बेस रहेगी और लैडिंग जोन सैन्य क्षेत्र के कुमाऊं क्षेत्र होगा। नौ अक्टूबर को रिफेक्ट शूटिंग डेमो सुबह दस बजे से 11.30 बजे तक शिव मंदिर फायरिग रेंज में होगा। 12 और 13 अक्टूबर को 48 घंटे वेलीडेशन अभ्यास चलेगा। 14 अक्टूबर सुबह आठ बजे से दस बजे तक मैत्री मैदान में समापन समारोह होगा।Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.