पिथौरागढ़: शहर में लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. डीएम ऑफिस में प्रदर्शन के लिए पहुंचे कांग्रेसियों का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. बावजूद इसके सरकार और स्थानीय प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. कांग्रेस ने दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.
पढ़ें: चमोली: पहाड़ी दरकने से 3 घंटे रहा बाधित बदरीनाथ हाईवे, मुसाफिर हलकान
कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ बंद कर सीमांत जिले में पूर्ण लाकडाउन लगाया जाय ताकि कम्युनिटी स्प्रेड को रोका जा सके. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में भयावह होती स्थिति को देखते हुए अगर शीघ्र लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.