ETV Bharat / state

बेरीनाग: अवैध खनन पर एसडीएम की कार्रवाई, दो डंपर सीज

बेरीनाग में सरकार और प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहे है. खनन माफिया खुलेआम खनन करने के साथ ही सरकार का राजस्व का चुना भी लगा रहे हैं.

berinag
बेरीनाग में अवैध खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:05 PM IST

बेरीनाग: क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम केएन गोस्वामी ने देर रात राजस्व टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध खनन से भरे दो डंपर सीज कर दिए. वहीं छापेमारी के बाद से ही खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा

बेरीनाग में सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया खुले आम खनन को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार को राजस्व का चुना भी लगा रहे हैं. बता दें कि थल के रामंगगा नदी, सेराघाट सरयू नदी, बांसपटान, चैड़मन्या, चैकोड़ी, आदि क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम केएन गोवस्वामी ने देर रात राजस्व टीम के साथ छापामारी की. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन से भरे हुए दो डंपरों को सीज किया.

बेरीनाग में अवैध खनन पर कार्रवाई

मामले को लेकर एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर उन्होंने मंगलवार देर रात छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने दो डंपर सीज किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा.

बेरीनाग: क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम केएन गोस्वामी ने देर रात राजस्व टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध खनन से भरे दो डंपर सीज कर दिए. वहीं छापेमारी के बाद से ही खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा

बेरीनाग में सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया खुले आम खनन को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार को राजस्व का चुना भी लगा रहे हैं. बता दें कि थल के रामंगगा नदी, सेराघाट सरयू नदी, बांसपटान, चैड़मन्या, चैकोड़ी, आदि क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम केएन गोवस्वामी ने देर रात राजस्व टीम के साथ छापामारी की. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन से भरे हुए दो डंपरों को सीज किया.

बेरीनाग में अवैध खनन पर कार्रवाई

मामले को लेकर एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर उन्होंने मंगलवार देर रात छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने दो डंपर सीज किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा.

Intro:अवैध खनन का धंधा Body: बेरीनाग।
- अवैध खनन
बेरीनाग। सरकार और प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी अवैध खनन रोकने का नाम नही ले रहे है हालत यह हो गयी है खनन माफियाओं ने सारे नियम कानून ताक में रखकर जगह जगह खुले आम अवैध खनन के कारोबार को बढ़ावा देेने के साथ सरकार को राजस्व का चुना भी लगा रहे है। थल के रामंगगा नदी,सेराघाट सरयू नदी,बांसपटान,चैड़मन्या,चैकोड़ी, आदि क्षेत्रों में कुछ समय से भारी भरकम मशीनों से दिन और रात्रि में किया जा रहा है कई मार्गे में सड़क निर्माण के नाम पर भी अवैध खनन किया जा रहा है थल क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम केएन गोवस्वामी ने देर रात्रि राजस्व टीम के साथ छापामारी की। जिसमें दो डपरों मंे अवैध खनन कर लाई जा रही रेता भरी गयी थी। डपर चालको के पास रेता के कोई कागज नही थे। जिस पर एसडीएम ने दोनो डपरों को सीज कर दिया है और बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बख्सा नही जायेगा। जगह जगह पुलिस और वन विभाग के चैकिया और बैरियर होने के बाद कैसे वाहनों से अवैध खनन की सामाग्री पहुंच जा रही है यह भी इनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
बाइट- केएन गोवस्वामी एसडीएम
Conclusion:अवैध खनन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.