बेरीनाग: तहसील के खोलागांव में रविवार दोपहर को एक बजे विशन दत्त पुत्र टीका राम जोशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठे थे. तभी अचानक मकान की पीछे की दीवार और घर का फर्श (मिट्टी का बना पाल) अचानक टूट गया. जिसमें विशन दत्त और पत्नी भागीरथी देवी मलबे में दब गये. घर में मौजूद विशन दत्त का बेटा वंशीधर जोशी और हरीश जोशी, राजेन्द्र कार्की घायल हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान दिनेश जोशी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे विशन दत्त और भागरथी देवी को मलबे से बाहर निकाला गया. हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक मोहित चंद और पवन चौहान मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. राजस्व टीम ने 108 के माध्यम से घायल विशन दत्त और भागीरथी देवी, वंशीधर जोशी को सीएचसी बेरीनाग (injured were sent to CHC Berinag) पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. अन्य दो घायलों को हल्की चोटें आई हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में अभी और रुलाएगा मॉनसून! तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने बताया घायल खतरे से बाहर हैं. राजस्व टीम के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. प्राथमिक राहत भी दी जा रही है. परिवार और जानवरों को अन्यत्र शिफ़्ट किया जा रहा है. ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने प्रभावित परिवार की शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.