पिथौरागढ़: लॉकडाउन के पहले दिन पिथौरागढ़ में नेपाल को जोड़ने वाले पुलों पर हालात पूरी तरह बेकाबू नजर आए. आलम ये था कि धारा 144 लागू होने के बावजूद पुल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. जिनमें अधिकांश नेपाली नागरिक थे. ये नजारा झूलाघाट के झूलापुल का है. नेपाल सरकार ने आज से भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी पुलों पर आवाजाही बंद कर दी है. जिस कारण कई नेपाली नागरिक अपने देश नहीं जा पा रहे हैं.
लॉकडाउन के बावजूद जहां भारत सरकार की ओर से अब तक अंतरराष्ट्रीय झूलापुल बंद नहीं किया गया है. वहीं, नेपाल सरकार की ओर से अचानक लिए गए फैसले के बाद पिथौरागढ़ से नेपाल को जोड़ने वाला झूलापुल बंद कर दिया गया है. जिस कारण कई नेपाली नागरिक भारतीय सीमा पर ही फंसे हुए हैं. नेपाल सरकार ने आज (सोमवार) सुबह अचानक ही इंडो-नेपाल सीमा पर बने अंतरराष्ट्रीय झूलापुल बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े: सीएम रावत का आदेश, लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन
सूचना मिलते ही नेपाली नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई. लोग आनन-फानन में वापस नेपाल की ओर निकलने लगे. मगर, गेट बंद होने से सैकड़ों नेपाली नागरिक धारचूला और झूलाघाट के पुलों पर फंसे रह गए. अब नेपाली नागरिकों को अपने देश वापस लौटने के लिए झूलापुल खुलने का इंतजार करना होगा. वहीं, जिला प्रशासन इस मामले में नेपाल प्रशासन से संपर्क साध रहा है.