पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ आज (शुक्रवार) से हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ गया है. पवनहंस का 5 सीटर हेलीकॉप्टर 4 बजे के करीब एकमात्र सवारी के साथ नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुंचा. हेली में सवारी के रूप में सिर्फ स्थानीय विधायक चंद्रा पंत मौजूद थीं. पवनहंस का हेलीकॉप्टर दिन में एक बार देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट पर उड़ेगा. जबकि, पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून रूट से वापसी करेगा.
सरकार के लाख दावों के बावजूद पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से भले ही प्लेन सेवा शुरू नहीं हो पाई हो, लेकिन आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है. हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर लोगों में खास दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही है. आज जब पवनहंस का हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुंचा तो उसमें विधायक चंद्रा पंत एकमात्र सवारी के रूप में मौजूद थीं.
ये भी पढ़ेंः ₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू
मंहगे किराये से लोगों की दिलचस्पी में कमीः दरअसल, हेलीकॉप्टर सेवा का किराया काफी अधिक तय किया गया है, जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है. पवनहंस ने देहरादून का किराया 8 हजार, जबकि पंतनगर के लिए 4 हजार रुपए तय किया है. वहीं, स्थानीय विधायक चंद्रा का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से सीमांत जिले के लोगों के लोगों को देहरादून और पंतनगर जाने में सहूलियत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही नैनी-सैनी एयरपोर्ट से प्लेन सर्विस भी शुरू की जाएगी.