पिथौरागढ़: जिले के ऊंचे इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. खलियाटॉप, कालामुनी और मिलम में जमकर बर्फबारी हुई है. जबकि मुनस्यारी में बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निचले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. मौसम में आए इस बदलाव से बढ़ते तापमान पर कुछ लगाम जरूर लगी है.
पढ़ें- नेतृत्व परिवर्तन: राजधानी में हलचल नहीं, क्या ये तूफान से पहले की शांति है?
मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार रात जमकर बर्फबारी हुई, जबकि जिला मुख्यालय समेत निचले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. मौसम में आये बदलाव के चलते जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं जिले भर में शीतलहर चल रही है. हिमनगरी मुनस्यारी में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों के साथ ही पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए है. वहीं निचले इलाकों में हल्की बरसात होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है.