बेरीनाग: बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. बेरीनाग के अधिकांश क्षेत्र में आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से किसान को चिंता बढ़ गई है. वहीं, सब्जी और फलों को भी बहुत अधिक नकुसान पहुंचा है. किसानों ने सरकार से बर्बाद हुए फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि, पांखू, थल, कांडेकिरोली, पुरानाथल, राईआगर, चैड़मन्या, पाताल और भुवनेश्वर सहित आदि क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, बागवानी और सब्जी को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. खड़ी गेहूं की फसल पर ओलों की मार से किसान मायूस हो गए हैं. एक सप्ताह पहले कांडे किरोली क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसना पहुंचा था.
पढ़ें: कपकोट में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित, नदी-नाले उफान पर
वहीं, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की ने सरकार से ओलावृष्टि से हुए नकुसान का आंकलन कर किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है. उधर, पूर्व ब्लाक प्रमुख और राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि रेखा भंडारी ने सरकार से ओलावृष्टि से बर्बाद हुए गेहूं, सब्जी व फलों का मुआवजा देने की मांग की है.