ETV Bharat / state

डीडीहाट में गुलदार का आतंक, गाय के बछड़े को बनाया निवाला, घटना CCTV कैमरे में कैद - Guldar terror in Pithoragarh Didihat

पिथौरागढ़ के डीडीहाट में गुलदार(Guldar in Didihat Pithoragarh) ने गाय के बछड़े को अपना निवाला(Guldar made cow calf morsel) बनाया है. अब इस घटना का CCTV वीडियो(Guldar CCTV Video in Didihat) सामने आया है. वहीं, गुलदार के कारण लोग दहशत(People in panic due to Guldar) में जीने को मजबूर हैं.

Guldar in Didihat Pithoragarh
डीडीहाट में गुलदार का आतंक
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 9:21 PM IST

डीडीहाट में गुलदार का आतंक

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार और बाघ का आतंक (Guldar terror in Pithoragarh Didihat) है. घटना डीडीहाट से सामने आई है. जहां डीडीहाट बाजार के मुख्य चौराहे पर आवारा जानवरों के ऊपर गुलदार ने हमला (Guldar made cow calf morsel) बोला. गुलदार एक आवारा जानवर को अपने जबड़े में उठाकर ले गया.

इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो (Guldar CCTV Video in Didihat ) सामने आया है. घटना सुबह करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आवारा जानवरों का एक झुंड सड़क से गुजर रहा है. तभी एक गुलदार जानवर के ऊपर हमला बोल देता है. गुलदार अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होता है. अचानक
पढे़ं- अल्मोड़ा में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया 'रूम हीटर', आग लगने से कर्मचारी की मौत

गुलदार की इस घटना के बाद से लोगों में डर बना हुआ है. डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लवी कफलिया ने बताया पिछले कई दिनों से डीडीहाट के क्षेत्रों में गुलदार और बाघ का आतंक है. सुबह-शाम लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि सुबह शाम सड़कों पर निकलने से पहले समूह में निकले. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि आतंक के पर्याय गुलदार को पकड़ा जाए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

डीडीहाट में गुलदार का आतंक

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार और बाघ का आतंक (Guldar terror in Pithoragarh Didihat) है. घटना डीडीहाट से सामने आई है. जहां डीडीहाट बाजार के मुख्य चौराहे पर आवारा जानवरों के ऊपर गुलदार ने हमला (Guldar made cow calf morsel) बोला. गुलदार एक आवारा जानवर को अपने जबड़े में उठाकर ले गया.

इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो (Guldar CCTV Video in Didihat ) सामने आया है. घटना सुबह करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आवारा जानवरों का एक झुंड सड़क से गुजर रहा है. तभी एक गुलदार जानवर के ऊपर हमला बोल देता है. गुलदार अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होता है. अचानक
पढे़ं- अल्मोड़ा में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया 'रूम हीटर', आग लगने से कर्मचारी की मौत

गुलदार की इस घटना के बाद से लोगों में डर बना हुआ है. डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लवी कफलिया ने बताया पिछले कई दिनों से डीडीहाट के क्षेत्रों में गुलदार और बाघ का आतंक है. सुबह-शाम लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि सुबह शाम सड़कों पर निकलने से पहले समूह में निकले. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि आतंक के पर्याय गुलदार को पकड़ा जाए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Last Updated : Jan 6, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.